Last Updated on जुलाई 25, 2025 7:28, पूर्वाह्न by
Stock Market Prediction: दलाल स्ट्रीट पर गुरुवार को गिरावट देखने को मिली थी। दोनों प्रमुख सूचकांक टूटकर बंद हुए थे। बंबई शेयर बाजार (BSE) का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 542.47 अंक लुढ़ककर 82,184.17 अंक पर पहुंचा था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 157.80 अंक फिसलकर 25,062.10 अंक पर बंद हुआ था।
इन शेयरों में दिख रही खरीदारी
जिन शेयरों में मजबूत खरीदारी देखने को मिल रही है, उनमें Olectra Greentech, Vijaya Diagnostic, Rainbow Childrens, Ipca Labs, Canara Bank, Gravita India और JBM Auto हैं। इन शेयरों ने अपना 52 हफ्ते का उच्च स्तर पार कर लिया है। यह इन शेयरों में तेजी का संकेत देता है।
इन स्टॉक्स में मंदी के संकेत
एमएसीडी (MACD) ने Indian Energy Exchange, Coforge, Persistent System, Godfrey Philips, Nestle India, Reliance Power और Intellect Design के शेयर में मंदी का संकेत दिया है। इसका मतलब है कि अब इन शेयरों में गिरावट शुरू हो गई है।