Uncategorized

Stocks to Buy: आज NALCO और UNO Minda समेत इन शेयरों से होगी कमाई, तेजी के सिग्‍नल

Stocks to Buy: आज NALCO और UNO Minda समेत इन शेयरों से होगी कमाई, तेजी के सिग्‍नल

Last Updated on नवम्बर 11, 2025 7:25, पूर्वाह्न by Khushi Verma

Stock Market Prediction: दलाल स्ट्रीट पर बीते सोमवार को तेजी देखने को मिली थी। दोनों प्रमुख सूचकांक बढ़कर बंद हुए थे। बंबई शेयर बाजार (BSE) का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 319.07 अंक चढ़कर 83,535.35 अंक पर पहुंचा था। वहीं,नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी भी 82.05 अंक की तेजी के साथ 25,574.35 अंक पर बंद हुआ था।

नई दिल्‍ली: घरेलू शेयर बाजारों में बीते सोमवार को लगातार तीन सत्रों से जारी गिरावट पर ब्रेक लगा था। बीएसई सेंसेक्स 319 अंक चढ़ा था। वहीं, एनएसई निफ्टी में 82 अंक की बढ़त दर्ज की गई थी। वैश्विक बाजारों में मजबूत रुझानों के बीच निवेशकों की धारणा को बल मिला था। बीएसई का 30 शेयरों पर वाला सेंसेक्स 319.07 अंक यानी 0.38% चढ़कर 83,535.35 अंक पर बंद हुआ था। कारोबार के दौरान एक समय यह 83,754.49 अंक तक बढ़ गया था। एनएसई का 50 शेयरों वाला सूचकांक निफ्टी भी 82.05 अंक यानी 0.32% मजबूत होकर 25,574.35 अंक पर बंद हुआ था।सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में से इन्‍फोसिस, एचसीएलटेक, बजाज फाइनेंस, टीएमपीवी, एशियन पेट्स और टीसीएस के शेयरों में ज्‍यादा बढ़त दर्ज की गई थी। दूसरी तरफ, ट्रेंड, इटर्नलस, पावरग्रिड, अल्‍टाटेक सीमेंट और महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयरों में गिरावट आई थी।

इन शेयरों में दिख रही खरीदारी

जिन शेयरों में मजबूत खरीदारी देखने को मिल रही है, उनमें HBL Power, NALCO, UNO Minda, Torrent Pharma, Balrampur Chini, J B Chemicals और Nykaa हैं। इन शेयरों ने अपना 52 हफ्ते का उच्च स्तर पार कर लिया है। यह इन शेयरों में तेजी का संकेत देता है।

इन स्टॉक्स में मंदी के संकेत

एमएसीडी (MACD) ने Transformers & Rectifiers, JM Financial, Trent, Graphite India, Schneider, HEG और Global Health के शेयर में मंदी का संकेत दिया है। इसका मतलब है कि अब इन शेयरों में गिरावट शुरू हो गई है

Source link

Click to comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Most Popular

To Top