Uncategorized

Stocks to Buy: आज Praj Industries और KPR Mill समेत ये शेयर लगाएंगे दौड़, तेजी के सिग्‍नल

Stocks to Buy: आज Praj Industries और KPR Mill समेत ये शेयर लगाएंगे दौड़, तेजी के सिग्‍नल

Last Updated on नवम्बर 19, 2025 7:56, पूर्वाह्न by Khushi Verma

Stock Market Prediction: दलाल स्ट्रीट पर बीते मंगलवार को गिरावट देखने को मिली थी। दोनों प्रमुख सूचकांक लुढ़ककर बंद हुए थे। बंबई शेयर बाजार (BSE) का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 277.93 अंक टूटकर 84,673.02 अंक गिर गया था। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी भी 103.40 अंक की तेजी के साथ 25,910.05 अंक पर बंद हुआ था।

नई दिल्ली: स्थानीय शेयर बाजार में पिछले छह दिन से जारी तेजी पर बीते मंगलवार को विराम लगा था। दोनों प्रमुख सूचकांक नुकसान में रहे थे। वैश्विक बाजारों में कमजोर रुख के बीच आईटी, मेटल और कैपिटल गुड्स कंपनियों के शेयरों में मुनाफावसूली से ऐसा हुआ था। बीएसई सेंसेक्स करीब 278 अंक टूटा था। जबकि एनएसई निफ्टी गिरावट के साथ 26,000 अंक के नीचे बंद हुआ था। तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 277.93 अंक यानी 0.33 फीसदी की गिरावट के साथ 84,673.02 अंक पर बंद हुआ था। कारोबार के दौरान यह एक समय 392.59 अंक तक लुढ़क गया था। इसी तरह 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 103.40 अंक यानी 0.40 फीसदी की गिरावट के साथ 25,910.05 अंक पर बंद हुआ था।सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में टेक महिंद्रा, इन्फोसिस, बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, इटर्नल, अडानी पोर्ट्स, हिंदुस्तान यूनिलीवर और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स प्रमुख रूप से नुकसान में रही थीं। दूसरी तरफ, फायदे में रहने वाले शेयरों में भारती एयरटेल, एक्सिस बैंक, एशियन पेंट्स और टाइटन शामिल थे।

इन शेयरों में दिख रही खरीदारी

जिन शेयरों में मजबूत खरीदारी देखने को मिल रही है, उनमें Bombay Burmah, GMR Airports, Sapphire Foods, Graphite India, Devyani International, Praj Industries और KPR Mill हैं। इन शेयरों ने अपना 52 हफ्ते का उच्च स्तर पार कर लिया है। यह इन शेयरों में तेजी का संकेत देता है।

इन स्टॉक्स में मंदी के संकेत

एमएसीडी (MACD) ने Transformers & Rectifiers, Kaynes Technology, International Gemmological Institute, Reliance Infrastructure, Advent Hotels International, SKF India और Godawari Power & Ispat के शेयर में मंदी का संकेत दिया है। इसका मतलब है कि अब इन शेयरों में गिरावट शुरू हो गई है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Most Popular

To Top