Last Updated on नवम्बर 19, 2025 7:56, पूर्वाह्न by Khushi Verma
Stock Market Prediction: दलाल स्ट्रीट पर बीते मंगलवार को गिरावट देखने को मिली थी। दोनों प्रमुख सूचकांक लुढ़ककर बंद हुए थे। बंबई शेयर बाजार (BSE) का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 277.93 अंक टूटकर 84,673.02 अंक गिर गया था। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी भी 103.40 अंक की तेजी के साथ 25,910.05 अंक पर बंद हुआ था।
इन शेयरों में दिख रही खरीदारी
जिन शेयरों में मजबूत खरीदारी देखने को मिल रही है, उनमें Bombay Burmah, GMR Airports, Sapphire Foods, Graphite India, Devyani International, Praj Industries और KPR Mill हैं। इन शेयरों ने अपना 52 हफ्ते का उच्च स्तर पार कर लिया है। यह इन शेयरों में तेजी का संकेत देता है।
इन स्टॉक्स में मंदी के संकेत
एमएसीडी (MACD) ने Transformers & Rectifiers, Kaynes Technology, International Gemmological Institute, Reliance Infrastructure, Advent Hotels International, SKF India और Godawari Power & Ispat के शेयर में मंदी का संकेत दिया है। इसका मतलब है कि अब इन शेयरों में गिरावट शुरू हो गई है।