Last Updated on दिसम्बर 29, 2025 8:06, पूर्वाह्न by Khushi Verma
Stock Market Prediction: दलाल स्ट्रीट पर बीते शुक्रवार को नरमी देखने को मिली थी। दोनों प्रमुख सूचकांक टूटकर बंद हुए थे। बंबई शेयर बाजार (BSE) का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 367.25 अंक टूटकर 85,041.45 अंक पर पहुंचा था। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी भी 99.80 अंक की गिरावट के साथ 26,042.30 अंक पर बंद हुआ था।
इन शेयरों में दिख रही खरीदारी
जिन शेयरों में मजबूत खरीदारी देखने को मिल रही है, उनमें RVNL, MMTC, IRFC, Hindustan Copper, Gujarat Mineral Development Corporation, RailTel Corporation of India और Karur Vysya Bank हैं। इन शेयरों ने अपना 52 हफ्ते का उच्च स्तर पार कर लिया है। यह इन शेयरों में तेजी का संकेत देता है।
इन स्टॉक्स में मंदी के संकेत
एमएसीडी (MACD) ने HFCL, Reliance Power, Brainbees Solutions, Coforge, Advent Hotels International, Motilal Oswal और CreditAccess Grameen के शेयर में मंदी का संकेत दिया है। इसका मतलब है कि अब इन शेयरों में गिरावट शुरू हो गई है