Uncategorized

Stocks to Buy: आज RVNL और MMTC समेत ये शेयर कराएंगे फायदा, तेजी के सिग्‍नल

Stocks to Buy: आज RVNL और MMTC समेत ये शेयर कराएंगे फायदा, तेजी के सिग्‍नल

Last Updated on दिसम्बर 29, 2025 8:06, पूर्वाह्न by Khushi Verma

Stock Market Prediction: दलाल स्ट्रीट पर बीते शुक्रवार को नरमी देखने को मिली थी। दोनों प्रमुख सूचकांक टूटकर बंद हुए थे। बंबई शेयर बाजार (BSE) का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 367.25 अंक टूटकर 85,041.45 अंक पर पहुंचा था। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी भी 99.80 अंक की गिरावट के साथ 26,042.30 अंक पर बंद हुआ था।

नई दिल्‍ली: स्‍थानीय शेयर बाजार में बीते शुक्रवार को गिरावट का सिलसिला जारी रहा था। विदेशी पूंजी की निकासी और घरेलू स्तर पर किसी बड़े सकारात्मक संकेत के अभाव में ऐसा हुआ था। सेंसेक्स 367 अंक गिरकर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी 100 अंकों के नुकसान में रहा था। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 367.25 अंक यानी 0.43 फीसदी लुढ़ककर 85,041.45 अंक पर बंद हुआ था। यह इसकी गिरावट का लगातार तीसरा सत्र था। कमजोर कारोबार के बीच एक समय यह 470.88 अंक टूटकर 84,937.82 के स्तर तक आ गया था। एनएसई का 50 शेयरों वाला निफ्टी भी 99.80 अंक यानी 0.38 फीसदी गिरकर 26,042.30 अंक पर बंद हुआ था। निफ्टी लगातार दूसरे दिन नुकसान के साथ बंद हुआ था।सेंसेक्स के समूह में शामिल कंपनियों में बजाज फाइनेंस, एशियन पेंट्स, एचसीएल टेक, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, इटर्नल और सन फार्मा के शेयरों में सबसे ज्‍यादा गिरावट आई थी। दूसरी तरफ, टाइटन, एनटीपीसी, एक्सिस बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, रिलायंस इंडस्ट्रीज और हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयर बढ़त के साथ बंद हुए थे।

इन शेयरों में दिख रही खरीदारी

जिन शेयरों में मजबूत खरीदारी देखने को मिल रही है, उनमें RVNL, MMTC, IRFC, Hindustan Copper, Gujarat Mineral Development Corporation, RailTel Corporation of India और Karur Vysya Bank हैं। इन शेयरों ने अपना 52 हफ्ते का उच्च स्तर पार कर लिया है। यह इन शेयरों में तेजी का संकेत देता है।

इन स्टॉक्स में मंदी के संकेत

एमएसीडी (MACD) ने HFCL, Reliance Power, Brainbees Solutions, Coforge, Advent Hotels International, Motilal Oswal और CreditAccess Grameen के शेयर में मंदी का संकेत दिया है। इसका मतलब है कि अब इन शेयरों में गिरावट शुरू हो गई है

Source link

Click to comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Most Popular

To Top