Uncategorized

Stocks to Buy: आज SJVN और Jindal Stainless समेत इन शेयरों से होगी कमाई, क्‍या लगाएंगे दांव?

Stocks to Buy: आज SJVN और Jindal Stainless  समेत इन शेयरों से होगी कमाई, क्‍या लगाएंगे दांव?

Last Updated on अगस्त 13, 2025 7:26, पूर्वाह्न by

Stock Market Prediction: दलाल स्ट्रीट पर बीते मंगलवार को नरमी देखने को मिली थी। दोनों प्रमुख सूचकांक टूटकर बंद हुए थे। बंबई शेयर बाजार (BSE) का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 368.49 अंक फिसलकर 80,235.59 अंक पर पहुंचा था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 97.65 अंक की गिरावट के साथ 24,487.40 अंक पर बंद हुआ था।

नई दिल्‍ली: स्थानीय शेयर बाजार में मंगलवार को नरमी देखने को मिली थी। खुदरा महंगाई के आंकड़े आने से पहले निवेशकों ने सतर्क रुख अपनाया था। बाजार बंद होने के बाद ये आंकड़े आए थे। बैंकों के शेयरों में बिकवाली होने से भी दबाव बना था। इससे सेंसेक्स 368 अंक टूटा था। जबकि निफ्टी को 98 अंकों का नुकसान हुआ था। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स बेहद उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में 368.49 अंक यानी 0.46 फीसदी टूटकर 80,235.59 अंक पर बंद हुआ था। कारोबार के दौरान एक समय सेंसेक्स में 833.31 अंकों का उतार-चढ़ाव देखा गया। यह 80,997.67 के ऊपरी और 80,164.36 के निचले स्तर तक गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 97.65 अंक यानी 0.40 फीसदी फिसलकर 24,487.40 अंक पर बंद हुआ था।सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में से बजाज फाइनेंस, ट्रेंट, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एचडीएफसी बैंक, इटर्नल, बजाज फिनसर्व, आईसीआईसीआई बैंक और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स के शेयर गिरकर बंद हुए थे। हालांकि, मारुति, टेक महिंद्रा, महिंद्रा एंड महिंद्रा और एनटीपीसी में तेजी का रुख देखने को मिला था।

इन शेयरों में दिख रही खरीदारी

जिन शेयरों में मजबूत खरीदारी देखने को मिल रही है, उनमें Sonata Software, Alkem Laboratories, SJVN, Jindal Stainless, Himadri Speciality Chemicals, DB Realty, PCBL और Maharashtra Seamless हैं। इन शेयरों ने अपना 52 हफ्ते का उच्च स्तर पार कर लिया है। यह इन शेयरों में तेजी का संकेत देता है।

इन स्टॉक्स में मंदी के संकेत

एमएसीडी (MACD) ने Bajaj Finance, Ace, Syrma, Bata India, KNR Construction, RVNL और DOMS Industries के शेयर में मंदी का संकेत दिया है। इसका मतलब है कि अब इन शेयरों में गिरावट शुरू हो गई है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Most Popular

To Top