Last Updated on दिसम्बर 31, 2025 9:48, पूर्वाह्न by Khushi Verma
Stocks to Buy 2026: Jefferies, Motilal Oswal, Religare और Elara Securities जैसी दिग्गज ब्रोकरेज फर्म्स ने 2026 के लिए अपने पसंदीदा स्टॉक्स बताए हैं। इनमें अगले 12-18 महीनों में बाजार से बेहतर रिटर्न की उम्मीद है। इन सिफारिशों में क्विक कॉमर्स, फार्मा, IT, इंश्योरेंस, फिनटेक और बैंकिंग सेक्टर शामिल हैं।
चॉइस इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने नजारा टेक्नोलॉजीज को खरीदने की सलाह है। इसने ₹390 का टारगेट दिया है, जो मौजूदा स्तर से 47.4% की संभावित तेजी दिखाता है। ब्रोकरेज का मानना है कि पोर्टफोलियो रीसेट से रेवेन्यू विजिबिलिटी बढ़ाना है। आगे ग्रोथ कोर गेमिंग से आएगी, जहां 20-25% EBITDA मार्जिन की उम्मीद है। कंपनी IP-बेस्ड वैश्विक अधिग्रहणों पर विचार कर रही है। 90% से ज्यादा रेवेन्यू विदेशों से LiveOps, AI एफिशिएंसी और नए IP लॉन्च के जरिए बढ़ाने की रणनीति है।
Motilal Oswal ने फूड और ग्रोसरी डिलीवरी करने वाली Eternal Ltd पर Buy रेटिंग दी है और ₹410 का टारगेट प्राइस रखा है। यह करीब 46% का संभावित अपसाइड दिखाता है। ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी का बिजनेस मॉडल अब इन्वेंट्री-लेड स्ट्रक्चर की ओर बढ़ रहा है। इससे नेट रेवेन्यू और ग्रॉस मार्जिन में सुधार हो रहा है। Blinkit के स्टोर एक्सपैंशन के चलते फिलहाल कैपेक्स ऊंचा है, लेकिन ऑपरेटिंग लीवरेज अब मुनाफे में दिखने लगा है।
Elara Securities ने Zydus Lifesciences पर Buy रेटिंग बरकरार रखी है। ब्रोकरेज ने ₹1,311 का टारगेट दिया है, जो करीब 43% अपसाइड दिखाता है। ब्रोकरेज के मुताबिक, कंपनी का सबसे बड़ा ट्रिगर अमेरिका में जेनरिक GLP-1 ड्रग्स हैं। Zydus उन चुनिंदा भारतीय कंपनियों में शामिल है, जिनके पास Ozempic जेनरिक के लिए first-to-file एक्सक्लूसिविटी है। इससे पेटेंट खत्म होने के बाद कमाई में बड़ा उछाल आ सकता है।
Motilal Oswal ने आईटी कंपनी HCL Technologies के लिए ₹2,150 का टारगेट प्राइस दिया है। यह करीब 29% का अपसाइड है। ब्रोकरेज को IT सर्विसेज और इंजीनियरिंग R&D से ग्रोथ की उम्मीद है। AI-बेस्ड ऑफरिंग्स अब कंपनी के कुल रेवेन्यू का करीब 3% हिस्सा बन चुकी हैं। FY25-27 के दौरान कंपनी का PAT CAGR करीब 7.2% रहने का अनुमान है।
Ambit Capital ने Northern Arc Capital पर Buy रेटिंग दी है। इसने ₹326 का टारगेट रखा है, जो करीब 28% का अपसाइड दिखाता है। ब्रोकरेज का फोकस कंपनी के डायरेक्ट-टु-कंज्यूमर रिटेल लेंडिंग मॉडल पर है। इससे ROE और मार्जिन में सुधार की उम्मीद है। Ambit के मुताबिक स्टॉक अभी भी इंडस्ट्री के मुकाबले 50-60% वैल्यूएशन डिस्काउंट पर ट्रेड कर रहा है।
Jefferies ने स्टॉक ब्रोकिंग फर्म Groww पर Buy रेटिंग शुरू की है और ₹180 का टारगेट दिया है। इस हिसाब से स्टॉक में मौजूदा स्तर से करीब 26% की तेजी आ सकती है। Groww एक्टिव क्लाइंट्स के मामले में भारत का सबसे बड़ा ब्रोकरेज प्लेटफॉर्म बन चुका है, जिसकी मार्केट शेयर करीब 26% है। फिलहाल करीब 50% क्लाइंट एसेट्स म्यूचुअल फंड्स में हैं। इनसे कमाई सीमित है, लेकिन FY26-28 में 35% EPS CAGR की उम्मीद जताई गई है।
Motilal Oswal ने Max Financial Services पर Buy रेटिंग के साथ ₹2,100 का टारगेट दिया है। इस हिसाब से करीब 26% उछाल की संभावना है। ब्रोकरेज को FY28 तक VNB मार्जिन 26.5% तक पहुंचने की उम्मीद है। प्रोटेक्शन, नॉन-पार्टिसिपेटिंग और एन्युटी प्रोडक्ट्स पर फोकस से कंपनी की ग्रोथ को सपोर्ट मिल सकता है।
Jefferies ने KFin Technologies को खरीदने की सलाह दी है। इसने ₹1,300 का टारगेट रखा है, जो करीब 26% अपसाइड है। ब्रोकरेज के मुताबिक घरेलू सेविंग्स के फाइनेंशियलाइजेशन से कंपनी को सीधा फायदा मिलेगा। Ascent अधिग्रहण के बाद इंटरनेशनल बिजनेस से करीब 30% रेवेन्यू CAGR की उम्मीद है।
ICICI Prudential Life Insurance
Religare ने ICICI Prudential Life Insurance पर Buy रेटिंग दी है। टारगेट प्राइस ₹800 का है, जो करीब 23.2% की संभावित तेजी दिखाता है। ब्रोकरेज FY27 तक 19% VNB CAGR का अनुमान लगा रही है। मजबूत सॉल्वेंसी रेशियो और बैंकाश्योरेंस नेटवर्क कंपनी की मजबूती बने हुए हैं।
Religare ने Kotak Mahindra Bank का दांव लगाया है। इस दिग्गज बैंक के लिए ब्रोकरेज ने ₹2,487 का टारगेट दिया है, जो करीब 15.2% का अपसाइड दिखाता है। ब्रोकरेज का मानना है कि सिक्योर्ड और कॉरपोरेट लोन पर फोकस से NIM पर दबाव कम होगा। हालिया करेक्शन के बाद वैल्यूएशन सपोर्ट बेहतर हुआ है और एसेट क्वालिटी स्थिर बनी हुई है