Markets

Stocks to Buy 2026: मोतीलाल ओसवाल ने चुने ये 10 दमदार शेयर, 46% तक दिला सकते हैं रिटर्न

Stocks to Buy 2026: मोतीलाल ओसवाल ने चुने ये 10 दमदार शेयर, 46% तक दिला सकते हैं रिटर्न

Last Updated on दिसम्बर 31, 2025 0:10, पूर्वाह्न by Pawan

Stocks to Buy: शेयर मार्केट इस समय अपने ऑलटाइम हाई के पास सीमित दायरे में कारोबार कर रहा है। निफ्टी ने इस साल 2025 में करीब 10% का रिटर्न दिया है। ऐसे माहौल में सवाल यही है कि अगले साल बाजार में पैसा कहां बनेगा? इसी सवाल का जवाब ढूंढने के लिए Motilal Oswal Wealth Management ने 2026 के लिए अपने 10 हाई-कन्विक्शन स्टॉक्स की एक लिस्ट तैयार की है। इस लिस्ट में कुछ डिफेंसिव स्टॉक्स भी हैं, कुछ साइक्लिकल भी और कुछ नए जमाने की कंपनियां भी शामिल हैं। चलिए, एक-एक करके समझते हैं कि ये शेयर क्यों खास हैं और मोतीलाल ओसवाल ने 2026 के लिए इन स्टॉक्स पर क्यों दांव लगाया है?

1. भारती एयरटेल (Bharti Airtel)

मोतीलाल ओसवाल की लिस्ट में सबसे पहला नाम है, टेलीकॉम सेक्टर की दिग्गज कंपनी भारती एयरटेल का। ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि मोबाइल, ब्रॉडबैंड और डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर, तीनों में कंपनी लगातार शानदार एग्जिक्यूशन दिखा रहा है। प्रीमियमाइजेशन और ARPU में लगातार ग्रोथ से कंपनी की कमाई को जबरदस्त सपोर्ट मिल रहा है। ब्रोकरेज को उम्मीद है कि FY25 से FY28 के बीच कंपनी का रेवेन्यू और EBITDA क्रमशः 15% और 18% की CAGR से बढ़ेगा। इसे देखते हुए ब्रोकरेज ने इस स्टॉक के लिए 2,365 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है, जो इसके शेयर में मौजूदा स्तर से 12 फीसदी की तेजी का अनुमान है।

2. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI)

 

दूसरा स्टॉक है स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, जो भारत का सबसे बड़ा पब्लिक सेक्टर बैंक है। ब्रोकरेज का कहना है कि SBI अपनी डायवर्सिफाइड फ्रैंचाइजी, मजबूत बैलेंस शीट और बेहतर होती एसेट क्वालिटी के साथ लगातार मजबूत हो रही है। इसकी क्रेडिट ग्रोथ इस समय करीब 13% सालाना की रफ्तार से चल रही है और मैनेजमेंट को लोन ग्रोथ 12 से 14% के बीच बने रहने का अनुमान है। मोतीलाल ओसवालने इस स्टॉक के लिए ₹1,100 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है, जो इस शेयर में मौजूदा स्तर से 14 फीसदी की तेजी का अनुमान है।

3. एचसीएल टेक्नोलॉजीज (HCL Tech)

जहां बाकी IT कंपनियों पर ग्लोबल स्लोडाउन का दबाव दिख रहा है, वहीं HCL Tech ने अपने पीयर्स से बेहतर प्रदर्शन किया है। IT सर्विसेज और ER&D बिजनेस में स्थिर ग्रोथ के साथ-साथ कंपनी को AI-आधारित सॉल्यूशंस से भी शुरुआती फायदा मिलने लगा है, जो अब कंपनी के रेवेन्यू का लगभग 3% योगदान दे रहे हैं। मोतीलाल ओसवाल को फाइनेंशियल ईयर 2025–2027 में कंपनी का रेवेन्यू, रुपये के टर्म में 7.2% की दर से बढ़ने का अनुमान है। ब्रोकरेज ने इस स्टॉक के लिए 2,150 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है, जो इसमें लगभग 29% की तेजी का अनुमान है।

4. इटरनल (Eternal)

ये जोमैटो और ब्लिकिंट की पैरेंट कंपनी है। ब्रोकरेज का कहना है कि यह कंपनी अब इन्वेंट्री-लेड मॉडल की ओर शिफ्ट हो रही है, जिससे इसके नेट रेवेन्यू में तेज उछाल देखने को मिल रहा है। वहीं, Blinkit की आक्रामक स्टोर एक्सपैंशन स्ट्रैटेजी और बेहतर ऑपरेशनल एग्जिक्यूशन से ग्रॉस मार्जिन में भी सुधार हो रहा है। मोतीलाल ओसवाल ने इस शेयर का टारगेट प्राइस 410 रुपये रखा है, जो इसमें मौजूदा स्तर से करीब 46% की तेजी का अनुमान है।

5. टीवीएस मोटर (TVS Motor)

ब्रोकरेज का कहना है कि यह कंपनी लगातार अपनी इंडस्ट्री से बेहतर प्रदर्शन कर रही है। मजबूत फेस्टिवल डिमांड, टू-व्हीलर सेगमेंट में बढ़ता मार्केट शेयर और EV बिजनेस में पकड़… ये सब TVS के पक्ष में जा रहा है। कंपनी का प्रोडक्ट पाइपलाइन भी काफी मजबूत है। आने वाले सालों में रेवेन्यू, EBITDA और प्रॉफिट, तीनों में 20% से ज्यादा की ग्रोथ की उम्मीद जताई जा रही है। मोतीलाल ओसवाल ने इस शेयर के लिए 4,159 रुपये का टारगेट प्राइस रखा है, जो इसमें मौजूदा स्तर से करीब 14% की तेजी का अनुमान है।

6. मैक्स फाइनेंशियल (Max Financial)

ब्रोकरेज का कहना है कि यह कंपनी अपनी इंडस्ट्री से बेहतर APE ग्रोथ दिखा रही है। प्रोटेक्शन, नॉन-पार और एन्यूटी प्रोडक्ट्स का योगदान बढ़ने से इसके वैल्यू ऑफ न्यू बिजनेस मार्जिन में सुधार की उम्मीद है। मोतीलाल ओसवाल को उम्मीद है कि FY26–28 के दौरान इसका वैल्यू ऑफ न्यू बिजनेस मार्जिन 25% से 26.5% हो जाएगा। ब्रोकरेज ने इस शेयर का टारगेट प्राइस 2,100 रुपये रखा है, जो इसमें करीब 26% की तेजी का अनुमान है।

7. बायोकॉन (Biocon)

मोतीलाल ओसवाल ने बताया कि बायोकॉन ने हाल ही में वियाट्रिस के बायोसिमिलर बिजनेस को खरीदा है, जिससे ग्लोबल लेवल पर इसकी मौजूदगी और मजबूत हुई है। FY26–28 में कमाई में सुधार की उम्मीद है। इसे बायोलॉजिक्स लॉन्च, जेनेरिक्स के बड़े पैमाने पर बढ़ने और सिनजीन में ऑपरेटिंग लेवरेज की रिकवरी से सपोर्ट मिलेगा। मोतीलाल ओसवाल को लगता है कि यह स्टॉक 460 रुपये के टारगेट प्राइस तक जाएगा, जो इसमें लगभग 16% की तेजी का अनुमान है।

8. JK Cement (जेके सीमेंट)

भले ही फिलहाल सीमेंट कीमतों पर दबाव हो, लेकिन मोतीलाल ओसवाल का मानना है कि JK Cement की ऑपरेशनल स्ट्रेंथ इसे दूसरों से अलग बनाती है। सेंट्रल और साउथ इंडिया में मजबूत वॉल्यूम ग्रोथ और बेहतर कॉस्ट कंट्रोल से कंपनी की अर्निंग्स में दम बना हुआ है। ब्रोकरेज को उम्मीद है कि 2025 से 2028 के बीच कंपनी मजबूत कंपाउंडिंग दिखा सकती है। ब्रोकरेज ने इस शेयर को 7000 रुपये का टारगेट दिया है, जो इसमें मौजूदा स्तर से 23 फीसदी की तेजी का अनुमान है।

9. पूनावाला फिनकॉर्प (Poonawalla Fincorp)

ब्रोकरेज का कहना नई मैनेजमेंट टीम के तहत पूनावाला फिनकॉर्प एक डिजिटल-फर्स्ट, मल्टी-प्रोडक्ट रिटेल लेंडिंग प्लेटफॉर्म बन रही है। पर्सनल लोन, गोल्ड लोन, CV और एजुकेशन लोन जैसे सेगमेंट में तेज ग्रोथ से इसके AUM को लगातार सपोर्ट मिल रहा है। ब्रोकरेज ने इस शेयर को 600 रुपये का टारगेट दिया है, जो इसमें मौजूदा स्तर से 27 फीसदी की तेजी का अनुमान है।

10. प्रीवी स्पेशियलिटी केमिकल्स (Privi Speciality Chemicals)

मोतीलाल ओसवाल का कहना है कि ग्लोबल लेवल पर एरोमा केमिकल्स का मार्केट 2030 तक करीब 9.2 अरब डॉलर तक पहुंचने का अनुमान है, जिसका फायदा यह कंपनी उठा सकती है। क्षमता विस्तार की योजना और प्रिवी फाइन साइंसेज के साथ प्रस्तावित मर्जर से कंपनी का हाई-मार्जिन और ग्रीन केमिस्ट्री पोर्टफोलियो और मजबूत होगा। ब्रोकरेज ने इस शेयर को 3,960 रुपये का टारगेट दिया है, जो इसमें मौजूदा स्तर से 21 फीसदी की तेजी का अनुमान है।

डिस्क्लेमरः stock market news पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Stock market news यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Most Popular

To Top