Markets

Stocks to Watch: सोमवार 29 दिसंबर को फोकस में रहेंगे ये 9 स्टॉक्स, मिल सकता है तगड़ी कमाई का मौका

Stocks to Watch: सोमवार 29 दिसंबर को फोकस में रहेंगे ये 9 स्टॉक्स, मिल सकता है तगड़ी कमाई का मौका

Last Updated on दिसम्बर 28, 2025 10:23, पूर्वाह्न by Pawan

Stocks to Watch on Monday: भारतीय शेयर बाजार इस कारोबारी हफ्ते (22 से 26 दिसंबर) मामूली बढ़त के साथ हरे निशान मे रहे। हालांकि हफ्ते की शुरुआत में दिखी तेजी आखिर तक बरकरार नहीं रह सकी। सेंसेक्स और निफ्टी शुक्रवार को गिरावट के साथ बंद हुए। अब निवेशकों की नजरें अगले कारोबारी हफ्ते (29 दिसंबर से 2 जनवरी) पर टिकी है। कुछ कंपनियों से जुड़ी अहम खबरों और कॉर्पोरेट अपडेट्स के चलते सोमवार, 29 दिसंबर को कुछ स्टॉक्स में खास हलचल देखने को मिल सकती है। आइए जानते हैं ऐसे ही 9 शेयर, जो अगले हफ्ते निवेशकों के रडार पर रह सकते हैं-

1. पंजाब नेशनल बैंक (PNB)

पब्लिक सेक्टर बैंक पीएनबी के शेयरों पर निवेशकों की नजर रहेगी। बैंक ने शुक्रवार देर शाम एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि SREI ग्रुप की दो कंपनियों के पूर्व प्रमोटरों से जुड़े ₹2,434 करोड़ के लोन फ्रॉड का खुलासा हुआ है। इस बड़े खुलासे के बाद शेयर में उतार-चढ़ाव संभव है।

2. कोफोर्ज (Coforge)

 

आईटी सेक्टर की कंपनी कोफोर्ज ने Encora के अधिग्रहण का ऐलान किया है। यह डील $2.35 अरब के एंटरप्राइज वैल्यू पर हुई है। इस अधिग्रहण के बाद संयुक्त कंपनी का सालाना रेवेन्यू करीब $2.5 अरब तक पहुंच सकता है, जिससे शेयर पर पॉजिटिव रिएक्शन देखने को मिल सकता है।

3. विक्रान इंजीनियरिंग (Vikran Engineering)

विक्रान इंजीनियरिंग ने मध्य प्रदेश में 45.75 मेगावॉट के सोलर पावर प्रोजेक्ट्स के लिए लेटर ऑफ अवार्ड (LOA) मिलने की जानकारी दी है। रिन्यूएबल एनर्जी से जुड़े इस अपडेट के चलते स्टॉक में हलचल संभव है।

4. अरबिंदो फार्मा (Aurobindo Pharma)

अरबिंदो फार्मा की सहायक कंपनी CuraTeQ Biologics ने अमेरिका की BioFactura Inc के साथ किया गया लाइसेंसिंग एग्रीमेंट आपसी सहमति से समाप्त कर दिया है। यह समझौता Stelara (Ustekinumab) के बायोसिमिलर के विकास से जुड़ा था। इस खबर का असर शेयर पर दिख सकता है।

5. सोलरवर्ल्ड एनर्जी सॉल्यूशंस (Solarworld Energy Solutions)

सोलरवर्ल्ड एनर्जी सॉल्यूशंस को NTPC Renewable Energy Limited से करीब ₹725.33 करोड़ का बड़ा EPC ऑर्डर मिला है। यह ऑर्डर 250 MWac ग्रिड-कनेक्टेड सोलर पीवी प्रोजेक्ट से जुड़ा है, जिससे स्टॉक फोकस में रहेगा।

6. तमिलनाड मर्केंटाइल बैंक (TMB)

तमिलनाड मर्केंटाइल बैंक 29 दिसंबर को देशभर में 5 नई शाखाएं खोलने जा रहा है। बैंक के विस्तार से जुड़ी यह खबर निवेशकों का ध्यान आकर्षित कर सकती है।

7. टाइमेक्स ग्रुप इंडिया (Timex Group India)

टाइमेक्स ग्रुप इंडिया की प्रमोटर कंपनी Timex Group Luxury Watches B.V. ने ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए कंपनी में अपनी 8.93% हिस्सेदारी बेचने का ऐलान किया है। OFS का फ्लोर प्राइस ₹275 प्रति शेयर तय किया गया है, जिससे शेयर में वॉल्यूम बढ़ सकता है।

8. श्री सीमेंट (Shree Cement)

श्री सीमेंट को बिहार राज्य कर विभाग से ₹25.6 करोड़ का GST डिमांड नोटिस मिला है। इसमें टैक्स, ब्याज और पेनल्टी शामिल है। यह मामला वैल्यूएशन और अतिरिक्त ITC क्लेम से जुड़ा है, जिसका असर शेयर पर देखने को मिल सकता है।

9. डायमंड पावर इंफ्रास्ट्रक्चर (Diamond Power Infrastructure)

पावर केबल बनाने वाली कंपनी डायमंड पावर इंफ्रास्ट्रक्चर को एक नया बड़ा ऑर्डर मिला है। कंपनी ने शेयर बाजारों को भेजी एक सूचना में बताया कि उसे हिल्ड प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड से ₹66.18 करोड़ के पावर केबल की सप्लाई के लिए एक लेटर ऑफ इंटेंट मिला है। इस राशि में टैक्स शामिल नहीं है

Source link

Click to comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Most Popular

To Top