Markets

Stocks to Watch: 1 जनवरी को फोकस में रहेंगे ये 14 स्टॉक्स, मिल सकता है तगड़ी कमाई का मौका

Stocks to Watch: 1 जनवरी को फोकस में रहेंगे ये 14 स्टॉक्स, मिल सकता है तगड़ी कमाई का मौका

Last Updated on दिसम्बर 31, 2025 21:17, अपराह्न by Pawan

Stocks to Watch: साल 2025 के आखिरी कारोबारी सत्र में शेयर बाजार में जोरदार तेजी देखने को मिली। निफ्टी करीब 200 अंकों की बढ़त के साथ 26,100 के स्तर के ऊपर बंद हुआ, जबकि सत्र के दौरान यह 26,190 तक भी पहुंचा। अब साल 2026 के पहले कारोबारी दिन बाजार की नजर इंडेक्स के साथ-साथ कई चुनिंदा स्टॉक्स पर रहेगी, जिनके बारे में अहम बिजनेस अपडेट आए हैं।

प्राइवेट सेक्टर बैंक RBL Bank Ltd ने बैंक में विदेशी शेयरहोल्डिंग को अस्थायी रूप से 24 प्रतिशत तक सीमित करने के लिए RBI और भारत सरकार के पास आवेदन किया है। यह सीमा बैंक की कुल इक्विटी इंस्ट्रूमेंट्स पर पूरी तरह डायल्यूटेड आधार पर लागू होगी।

 

इस पेंट कंपनी में प्रमोटर UK Paints ने अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है। प्रमोटर ने 14.48 प्रतिशत अतिरिक्त हिस्सेदारी खरीदी, जिसके बाद कंपनी में उसकी कुल हिस्सेदारी बढ़कर 64.57 प्रतिशत हो गई है।

दिल्ली और NCR में घरेलू उपभोक्ताओं को नए साल से राहत मिलने जा रही है। देश की सबसे बड़ी सिटी गैस रिटेलर कंपनी Indraprastha Gas Ltd ने घरेलू रसोई में इस्तेमाल होने वाली पाइप्ड नेचुरल गैस (PNG) की कीमत में ₹0.70 प्रति स्टैंडर्ड क्यूबिक मीटर की कटौती का एलान किया है। कंपनी के मुताबिक, नई दरें 1 जनवरी से लागू होंगी।

Voltas Ltd ने बताया कि देहरादून सेंट्रल GST कमिश्नरेट ने कंपनी पर लगाई गई GST डिमांड को ₹265.25 करोड़ से घटाकर ₹10.77 करोड़ कर दिया है। यह राहत कंपनी की दलीलों के बाद ब्याज और पेनल्टी के साथ दी गई है।

Blue Dart Express कंपनी की यूनिट Blue Dart Aviation को बड़ी राहत मिली है। GST विभाग ने कंपनी पर लगाई गई ₹421 करोड़ की टैक्स डिमांड वापस ले ली है।

कंस्ट्रक्शन कंपनी ने एक्सचेंज को बताया है कि दिसंबर 2025 में उसे कुल ₹1,237 करोड़ के चार नए ऑर्डर मिले हैं। ये ऑर्डर कंपनी के अलग-अलग इंफ्रास्ट्रक्चर सेगमेंट से जुड़े हैं।

फिनटेक कंपनी Zaggle Prepaid Ocean Services Ltd ने Visa Worldwide Pte Ltd के साथ एक समझौता किया है। इस करार के तहत Visa, अपने नेटवर्क पर को-ब्रांडेड घरेलू प्रीपेड कार्ड्स को लॉन्च और प्रमोट करने के लिए Zaggle को प्रोत्साहित करेगा।

ऑटोमोबाइल कंपनी के मौजूदा एमडी और डायरेक्टर Unsoo Kim ने 31 दिसंबर से इस्तीफा दे दिया है। कंपनी को 1 जनवरी 2026 से तरुण गर्ग को नया एमडी और CEO नियुक्त करने के लिए शेयरधारकों की मंजूरी मिल चुकी है।

बैंक ने कर्ज दरों में कटौती का एलान किया है। इसमें MCLR, ट्रेजरी बिल से जुड़ी दरें, बेस रेट और बेंचमार्क प्राइम लेंडिंग रेट्स शामिल हैं।

कंपनी ने 31 दिसंबर को लगभग 51,656 DWT क्षमता वाला एक सेकेंड-हैंड मीडियम रेंज टैंकर खरीदने का समझौता किया है।

सरकारी नवरत्न कंपनी को कैनरा बैंक और नवोदय विद्यालय समिति से कुल ₹220.31 करोड़ के तीन नए ऑर्डर मिले हैं, जो घरेलू प्रोजेक्ट्स से जुड़े हैं।

कंपनी को गुरुग्राम टैक्स अथॉरिटी की ओर से पेनल्टी सहित ₹148 करोड़ की टैक्स डिमांड मिली है। कंपनी का कहना है कि वह इसके खिलाफ कानूनी विकल्पों पर विचार कर रही।

कंपनी ने अपने CFO के इस्तीफे की जानकारी दी है। साथ ही नए चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर की नियुक्ति को मंजूरी भी दे दी गई है।

Wakefit Innovations ने भी अपने CFO के इस्तीफे की जानकारी दी है। कंपनी ने बताया है कि वह इस पद के लिए फिलहाल नए योग्य उम्मीदवार की तलाश कर रही है।

 

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। हमारी तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Most Popular

To Top