Markets

Stocks to Watch: 29 दिसंबर को Coforge, PNB, Timex, NBCC समेत इन शेयरों में दिख सकती है तेज उठापटक

Stocks to Watch: 29 दिसंबर को Coforge, PNB, Timex, NBCC समेत इन शेयरों में दिख सकती है तेज उठापटक

Last Updated on दिसम्बर 29, 2025 9:54, पूर्वाह्न by Pawan

सोमवार, 29 दिसंबर को शेयर बाजार खुलने पर कई कंपनियों के शेयरों पर फोकस रहेगा। इनमें से कुछ कंपनियों ने शुक्रवार, 26 दिसंबर को नई डील और कॉन्ट्रैक्ट्स की डिटेल शेयर कीं तो कुछ ने अन्य तरह के ​डेवलपमेंट्स के बारे में शेयर बाजारों को बताया। ऐसे में आज के कारोबार में इन कंपनियों के शेयरों में तेज हलचल देखी जा सकती है। लिस्ट में कौन से शेयर शामिल हैं, आइए जानते हैं…

कोफोर्ज ने एडवेंट इंटरनेशनल, वारबर्ग पिंकस और अन्य माइनॉरिटी शेयरहोल्डर्स से अमेरिका की एनकोरा के 100% शेयर खरीदने के लिए एक एग्रीमेंट साइन किया है। इस ट्रांजेक्शन की एंटरप्राइज वैल्यू 2.35 अरब डॉलर है। साथ ही कंपनी के बोर्ड ने 55 करोड़ डॉलर तक का फंड जुटाने को मंज़ूरी दे दी है।

 

कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर और CEO अमित राज सिन्हा को 27 दिसंबर को रिमांड पर भेजा गया। हैदराबाद के पशामिलाराम में कंपनी की यूनिट में 30 जून को लगी आग से जुड़ी चल रही जांच के सिलसिले में ऐसा हुआ है। इस बीच, डिप्टी ग्रुप CEO लिजो स्टीफन चैको कंपनी के ऑपरेशंस की देखरेख करेंगे।

वायसराय होटल्स लिमिटेड के शेयरहोल्डर्स ने SLN टर्मिनस होटल्स एंड रिजॉर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड की खरीद को मंजूरी दे दी है। यह मंजूरी 27 दिसंबर को एक असाधारण आम बैठक में दी गई। वायसराय होटल्स ने शेयर बाजारों को बताया है कि यह डील अगले एक साल में पूरी होगी और 206 करोड़ रुपये की रहेगी।

कंपनी ने कुछ लोन एग्रीमेंट किए हैं। ये एग्रीमेंट लॉयड्स मेटल्स एंड एनर्जी के वॉरंट्स के कनवर्जन के लिए बकाया राशि का भुगतान करने के लिए 361 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता को लेकर हैं। इसके अलावा, सब्सिडियरी लॉयड्स इंजीनियरिंग वर्क्स ने टेक्नो इंडस्ट्रीज में बाकी 12% इक्विटी हिस्सेदारी खरीदने के लिए 30 जुलाई, 2024 को किए गए शेयर परचेज एग्रीमेंट में संशोधन किया है।

कंपनी को क्रिटिकल मिनरल नीलामी के तहत डेपो ग्रेफाइट-वैनेडियम ब्लॉक के लिए सक्सेसफुल बिडर घोषित किया गया है। इससे कंपनी के क्रिटिकल मिनरल्स पोर्टफोलियो को और मजबूती मिलेगी।

विवेक श्रीवास्तव ने कंपनी के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO)– WTG डिवीजन के पद से इस्तीफा दे दिया है। यह 26 दिसंबर से प्रभावी है।

Akums Drugs and Pharmaceuticals

कंपनी में प्रेसिडेंट– फाइनेंस राजकुमार बाफना ने निजी कारणों से 31 दिसंबर से अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।

Diamond Power Infrastructure

कंपनी को EPC कॉन्ट्रैक्टर हिल्ड प्रोजेक्ट्स से 66.18 करोड़ रुपये के पावर केबल की सप्लाई के लिए लेटर ऑफ इंटेंट मिला है।

कंपनी को रक्षा मंत्रालय, मुख्यालय नौसेना विमानन से सैटकॉम उपकरणों के CAMC के लिए 4.16 करोड़ रुपये का कॉन्ट्रैक्ट मिला है

Solarworld Energy Solutions

कंपनी को NTPC रिन्यूएबल एनर्जी से 725.33 करोड़ रुपये के 250 MWac ग्रिड-कनेक्टेड सोलर PV प्रोजेक्ट के डेवलपमेंट के लिए EPC पैकेज के लिए लेटर ऑफ अवॉर्ड मिला है।

बैंक ने RBI को SREI इक्विपमेंट फाइनेंस और SREI इंफ्रास्ट्रक्चर फाइनेंस के पूर्व प्रमोटर्स की ओर से 2,434 करोड़ रुपये के कर्ज की धोखाधड़ी किए जाने की सूचना दी है।

कंपनी की प्रमोटर टाइमैक्स ग्रुप लग्जरी वॉचेस BV ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए कंपनी में 4.47% हिस्सेदारी बेचने जा रही है। यह बिक्री 29 और 30 दिसंबर को की जाएगी। इस बिक्री में 45.09 लाख इक्विटी शेयर शामिल होंगे। OFS ₹275 प्रति शेयर के फ्लोर प्राइस पर आएगा। यह ऑफर 29 दिसंबर को नॉन-रिटेल निवेशकों के लिए खुलेगा। रिटेल निवेशक और पात्र नॉन-रिटेल पार्टिसिपेंट 30 दिसंबर को बोली लगा सकते हैं। OFS के तहत ओवरसब्सक्रिप्शन की स्थिति में प्रमोटर के पास अतिरिक्त 4.47% हिस्सेदारी बेचने का विकल्प भी है।

सरकारी कंस्ट्रक्शन कंपनी का दिल्ली सरकार के साथ एक विवाद सुलझ गया है। अब कंपनी को दक्षिण दिल्ली में 21.23 एकड़ का भूखंड मिलेगा। बदले में NBCC, दिल्ली सरकार को 220 करोड़ रुपये देगी। इस जमीन पर करीब 8500 करोड़ रुपये के रेवेन्यू वाला एक रियल एस्टेट प्रोजेक्ट विकसित किया जाएगा। कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा है, ‘‘दिल्ली के सुल्तानपुर-घिटोरनी गांव में 42.46 एकड़ जमीन से जुड़े एक पुराने मुकदमे को सुलझाने के लिए NBCC लिमिटेड और दिल्ली सरकार के बीच एक समझौता हुआ है।’’ इस समझौते के तहत इस भूखंड को NBCC और राज्य सरकार के बीच बराबर हिस्सों में बांटा जाएगा। इसका मतलब है कि NBCC को 21.23 एकड़ जमीन मिलेगी। दिल्ली सरकार इस जमीन के लिए NBCC के पक्ष में एक स्थायी पट्टा समझौता जारी करेगी।

कंपनी ने मध्य प्रदेश के विदिशा में कुल 45.75 MW AC क्षमता वाले ग्रिड-कनेक्टेड सोलर PV-बेस्ड प्लांट लगाने के लिए MP ऊर्जा विकास निगम से लेटर ऑफ अवार्ड (LOA) स्वीकार किए हैं।

आइका कोग्यो कंपनी ने स्टाइलम इंडस्ट्रीज में 44.06 लाख शेयर या 26% इक्विटी हिस्सेदारी तक खरीदने के लिए 2,250 रुपये प्रति शेयर पर एक ओपन ऑफर की घोषणा की है। ओपन ऑफर के पूरी तरह स्वीकार होने पर, आइका कोग्यो कंपनी की ओर से कुल देय राशि 991.46 करोड़ रुपये होगी

Roadstar Infra Investment Trust: व्हाइटओक कैपिटल म्यूचुअल फंड ने 1.17 करोड़ यूनिट 70.5 करोड़ रुपये में खरीदी हैं। मौजूदा शेयरहोल्डर JC फ्लॉवर्स एसेट रिकंस्ट्रक्शन ने 1.2 करोड़ यूनिट 71.99 करोड़ रुपये में बेची हैं।

Ravelcare: NAV कैपिटल VCC – NAV कैपिटल इमर्जिंग स्टार फंड ने 49.47 लाख रुपये में 35,000 इक्विटी शेयर खरीदे हैं। नवभारत इनवेस्टमेंट अपॉर्चुनिटीज फंड ने 68.22 लाख रुपये में 50,000 शेयर खरीदे हैं। इसके अलावा, दोनों फंड के फाउंडर विनीत अरोड़ा ने 49.01 लाख रुपये में 35,000 शेयर खरीदे हैं

Source link

Click to comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Most Popular

To Top