Last Updated on जनवरी 2, 2026 10:00, पूर्वाह्न by Khushi Verma
Stocks to Watch: अधिकतर एशियाई बाजारों में तेजी के रुझानों के बीच गिफ्ट निफ्टी से आज घरेलू मार्केट में ग्रीन शुरुआत के संकेत मिल रहे हैं। एक कारोबारी दिन पहले सेंसेक्स की वीकली एक्सपायरी को सेंसेक्स (Sensex) 32.00 प्वाइंट्स यानी 0.04% की मामूली गिरावट के साथ 85,188.60 और निफ्टी 50 (Nifty 50) 16.95 प्वाइंट्स यानी 0.06% के उछाल के साथ 26,146.55 पर बंद हुआ था। अब आज इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो अपनी खास कॉरपोरेट एक्टिविटीज के चलते कुछ स्टॉक्स में तेज हलचल दिख सकती है। यहां इन शेयरों के बारे में डिटेल्स दी जा रही है।
Stocks to Watch: इन शेयरों पर रहेगी निगाहें
कोरोना रेमेडीज आज तिमाही नतीजे जारी करेगी।
Punjab & Sind Bank Q3 (YoY)
दिसंबर तिमाही में सालाना आधार पर पंजाब एंड सिंध बैंक का टोटल बिजनेस 11.84% की रफ्तार से बढ़कर ₹2.49 लाख करोड़, डिपॉजिट्स 9.27% उछलकर ₹1.39 लाख करोड़ और ग्रास एडवांसेज 15.25% बढ़कर ₹1.10 लाख करोड़ पर पहुंच गया।
South Indian Bank Q3 (YoY)
दिसंबर तिमाही में सालाना आधार पर साउथ इंडियन बैंक का ग्रास एडवांसेज 11.27% की रफ्तार से बढ़कर ₹96,765 करोड़, टोटल डिपॉजिट्स 12.17% उछलकर ₹1.18 लाख करोड़, सीएएसए (करंट अकाउंट्स सेविंग्स अकाउंट्स) 14.65% बढ़कर ₹37,640 करोड़ और सीएएसए रेश्यो 31.15% से 31.84% पर पहुंच गया।
दिसंबर तिमाही में सालाना आधार पर इंडियन बैंक का टोटल बिजनेस 13.4% की रफ्तार से बढ़कर ₹14.30 लाख करोड़, टोटल डिपॉजिट्स 12.5% उछलकर ₹7.90 लाख करोड़ और ग्रास एडवांसेज 14.5% बढ़कर ₹6.40 लाख करोड़ पर पहुंच गया।
Hyundai Motor India (December YoY)
दिसंबर महीने में हुंडई मोटर इंडिया की टोटल सेल्स सालाना आधार पर 6.6% बढ़कर 58,702 यूनिट्स पर पहुंच गई। इसमें घरेलू सेल्स 42,416 यूनिट्स पर रही तो निर्यात 26.5% उछलकर 16,286 यूनिट्स पर पहुंच गई।
Hero MotoCorp (December YoY)
दिसंबर महीने में हीरो मोटोकॉर्प की टोटल सेल्स सालाना आधार पर 40% बढ़कर 4.56 लाख यूनिट्स पर पहुंच गई। इसमें घरेलू सेल्स 42.5% उछलकर 4.19 लाख यूनिट्स पर रही तो निर्यात 21% बढ़कर 37,236 यूनिट्स पर पहुंच गई।
TVS Motor Company (December YoY)
दिसंबर महीने में टीवीएस मोटर कंपनी की टोटल सेल्स सालाना आधार पर 50% बढ़कर 4.81 लाख यूनिट्स पर पहुंच गई। इसमें दोपहिया गाड़ियों की बिक्री 48% उछलकर 4.61 लाख यूनिट्स, इलेक्ट्रिक गाड़ियों की बिक्री 77% बढ़कर 35,605 यूनिट्स और तिपहिया गाड़ियों की बिक्री 110% उछलकर 20,318 यूनिट्स पर रही तो इंटरनेशनल सेल्स 40% बढ़कर 1.46 लाख यूनिट्स पर पहुंच गई।
RailTel Corporation of India
रेलटेल को असम हेल्थ इंफ्रा डेवलपमेंट एंड मैनेजमेंट सोसायटी (AHIDMS) से हॉस्पिटल मैनेजमेंट इंफॉर्मेशन सिस्टम (HMIS) की खरीदारी, इसे चलाने और मेंटेनेंस को लेकर ₹56.71 करोड़ का काम मिला है।
ऑरोबिंदो फार्मा की सहायक कंपनी ऑरो फार्मा ने ₹325 करोड़ के बिजनेस ट्रांसफर एग्रीमेंट के जरिए खंडेलवाल लैबोरेटरीज के कैंसर के अलावा बाकी बीमारियों से जुड़ी दवाओं के बनाने के बिजनेस के अधिग्रहण को मंजूरी दे दी है।
आरईसी के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर नरेंद्र कुमार मौर्य 1 जनवरी से रिटायर हो गए।
टाइम टेक्नोप्लास्ट को पेट्रोलियम एंड एक्स्प्लोसिव्स सेफ्टी ऑर्गेनाइजेशन (पीईएसओ) और टीयूवी राइनलैंड (इंडिया) से कंप्रेस्ड गैस एप्लीकेशंस के लिए 2 लीटर कैपेसिटी की हाई-प्रेशर टाइप-3 फुल्ली रैप्ड फाइबर-रीइंफोर्स्ड कंपोजिट सिलिंडर्स को बनाने और सप्लाई की मंजूरी मिल गई है।
वोडाफोन आइडिया से गुजरात में टैक्स के कम पेमेंट और अधिक इनपुट टैक्स क्रेडिट के मामले में ₹637.9 करोड़ का जुर्माना और टैक्स डिमांड और ब्याज की मांग की गई है। कंपनी इसके खिलाफ अपील करने की योजना बना रही है।
बल्क डील्स
रॉयल अल्फा अपॉर्चुनिटी फंड ने केवी टॉयज के 42,000 शेयर ₹332.57 के भाव से तो वॉर्टन अपॉर्चुनिटीज फंड ने 33,600 शेयर ₹327.03 के भाव से खरीदे हैं।
आज आल्प्स इंडस्ट्रीज के रिजॉल्यूशन प्लान-सस्पेंशन की एक्स-डेट है तो सीडब्ल्यूडी, मैग्नेनिमस ट्रेड एंड फाइनेंस और प्रो फिन कैपिटल सर्विसेज के बोनस और एमसीएक्स के स्प्लिट की एक्स-डेट है।
आज सेल (SAIL) में एफएंडओ की नई पोजिशन नहीं ले पाएंगे।