Markets

Stocks to Watch: Piramal Pharma, Infosys, Vedanta और Tata Power समेत ये स्टॉक्स; वीकेंड शानदार बनाने का दम

Stocks to Watch: Piramal Pharma, Infosys, Vedanta और Tata Power समेत ये स्टॉक्स; वीकेंड शानदार बनाने का दम

Last Updated on दिसम्बर 12, 2025 9:20, पूर्वाह्न by Pawan

Stocks to Watch: एशियाई बाजारों से ग्रीन रुझानों के बीच गिफ्ट निफ्टी से भी आज घरेलू मार्केट में मजबूत शुरुआत के संकेत मिल रहे हैं। एक कारोबारी दिन पहले सेंसेक्स की वीकली एक्सपायरी को लगातार तीन दिनों की गिरावट के बाद सेंसेक्स (Sensex) 426.86 प्वाइंट्स यानी 0.51% के उछाल के साथ 84,818.13 और निफ्टी 50 (Nifty 50) 140.55 प्वाइंट्स यानी 0.55% की बढ़त के साथ 25,898.55 पर बंद हुआ था। अब आज इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो अपनी खास कॉरपोरेट एक्टिविटीज के चलते कुछ स्टॉक्स में तेज हलचल दिख सकती है। यहां इन शेयरों के बारे में डिटेल्स दी जा रही है।

Stocks to Watch: इन शेयरों पर रहेगी निगाहें

आज इन कंपनियों के आएंगे रिजल्ट

एक्सेलसॉफ्ट टेक और इरोज इंटरनेशनल आज कारोबारी नतीजे जारी करेंगी।

 

अमेरिकी एफडीए ने पीरामल फार्मा के लेग्जिंगटन (केंटुकी, यूएसए) फैसिलिटी में गुड मैन्युफैक्चरिंग प्रैक्टिसेज (GMP) जांच की। 3-10 दिसंबर तक चली इस जांच के बाद एफडीए ने ने चार ऑब्जर्वेशंस के साथ फॉर्म 483 जारी किया है।

इंफोसिस ने शेयर बायबैक प्रक्रिया पूरी कर ली है और टेंडर ऑफर के जरिए 10 करोड़ इक्विटी शेयरों को समाप्त करने का ऐलान किया है। इसके अलावा इंफोसिस के को-फाउंडर एसडी शिबुलल के बेटे श्रेयस शिबुलल ने 10-11 दिसंबर को इंफोसिस में 19.92 लाख शेयर (0.05% हिस्सेदारी) ₹317 करोड़ में बेच दिए, जिसके बाद कंपनी में उनकी हिस्सेदारी घटकर 0.44% रह गई। इंफोसिस के को-फाउंडर एसडी शिबुलल की बहू भैरवी मधुसूदन शिबुलल ने 10 दिसंबर को 5.42 लाख शेयर (0.01% हिस्सेदारी) ₹86.21 करोड़ में बेच दिए, जिससे उनकी हिस्सेदारी घटकर 0.12% रह गई।

रामा स्टील ट्यूब्स ने यूएई की हाई-प्रिसिशन मैन्युफैक्चरिंग सर्विसेज, मशीन्स और कंपोनेंट्स प्रोवाइडर ऑटोमेच ग्रुप के 29.6 करोड़ दिरहम (₹728 करोड़) में अधिग्रहण की योजना का ऐलान किया है।

फर्स्टसोर्स सॉल्यूशंस की सब्सिडरी ने 2.2 करोड़ पाउंड में यूके की कलेक्शंस एजेंसी पास्टड्यू क्रेडिट सॉल्यूशंस (पीडीसी) का अधिग्रहण पूरा कर लिया है।

Kirloskar Ferrous Industries

किर्लोस्कर फेरस इंडस्ट्रीज की कर्नाटक के हिरियूर प्लांट में मेंटेनेंस और रिपेयर के कामों के और समय लग रहा है, जिसके चलते यहां काम अभी और दिन बंद रहेगा।

कंसाई नेरोलैक पेंट्स के बोर्ड ने श्रीलंकाई सहायक कंपनी कंसाई पेंट्स लंका में कंपनी की पूरी 60% हिस्सेदारी श्रीलंकाई इकाई अतीरे (Atire) को बेचने की मंजूरी दे दी है।

टीआरएफ के सीएफओ और मैनेजमेंट के अहम शख्स आनंद चंद ने नए मौकों की तलाश में 11 दिसंबर से इस्तीफा दे दिया। बोर्ड ने अनिमेष उपाध्याय को 12 दिसंबर से कंपनी का सीएफओ नियुक्त किया है।

एनबीसीसी को नालको से ₹255.50 करोड़ और एसएआईएल बोकारो से ₹33.89 करोड़ का प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कंसल्टेंसी ऑर्डर मिला है।

वेदांता ने जेनजाना निकल, क्रोमियम और पीजीई ब्लॉक के लिए सफल बोली लगाई है। क्रिटिकल मिनरल ऑक्शंस के तीसरे चरण के तहत यह सफल बोली कंपनी के महत्वपूर्ण खनिजों के पोर्टफोलियो को और मजबूत करेगी।

आरआरपी डिफेंस ने देश में एडवांस्ड इलेक्ट्रो-ऑप्टिक्स और वेपन साइट्स के लिए इजराइल की मेप्रोलाइट के साथ सहयोग का ऐलान किया है।

होनासा कंज्यूमर ने रेजिनाल्ड मेन की पैरेंट कंपनी बीटीएम वेंचर्स के अधिग्रहण का ऐलान किया है। अगस्त 2022 में बनी यह कंपनी पुरुषों के लिए एक प्रीमियम पर्सनल केयर ब्रांड है, जो सनस्क्रीन और सीरम बेचती है। सौदे के तहत होनासा ₹195 करोड़ के एंटरप्राइज वैल्यू पर इसमें 95% हिस्सेदारी हासिल करेगी। बाकी 5% हिस्सेदारी का अधिग्रहण पहले से ही सहमत हुए वैल्यूएशन के क्राइटेरिया पर यह 12 महीने बाद करेगी।

टाटा पावर कंपनी को आरईसी के पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी आरईसी पावर डेवलपमेंट एंड कंसल्टेंसी से जेजुरी हिंजेवाड़ी पावर ट्रांसमिशन के अधिग्रहण के लिए लेटर ऑफ इंटेंट मिला है। इस स्पेशल पर्पज वेईकल (SPV) का अधिग्रहण ₹155.78 करोड़ में होगा। इस प्रोजेक्ट में जेजुरी और हिंजेवाड़ी के बीच करीब 115 किमी लंबी 400 केवी डबल-सर्किट (डी/सी) ट्रांसमिशन लाइन का निर्माण और दोनों स्थानों के सबस्टेशनों पर 400 केवी जीआईएस लाइन बे का विस्तार शामिल है।

साइएंट ने यूएई की अबू धाबी एंड गल्फ कंप्यूटर एस्टैब्लिशमेंट (एडीजीसीई) का अधिग्रहण किया है।

ब्लॉक डील्स

फर्स्ट वाटर कैपिटल के फर्स्ट वाटर फंड ने पैकेजिंग कंपनी K2 फैमिली प्राइवेट ट्रस्ट से यूफ्लेक्स के प्रति शेयर ₹460 के भाव पर ₹25.07 करोड़ में 5.45 लाख शेयर (0.75% हिस्सेदारी) अतिरिक्त खरीदे हैं। इसके अलावा 3 दिसंबर को दोनों पक्षों ने ₹477 के भाव पर यूफ्लेक्स के 3 लाख शेयरों का लेन-देन किया था। इसके चलते फर्स्ट वाटर फंड की शेयरहोल्डिंग सितंबर 2025 के आखिरी में 2.47% से बढ़कर अब 3.64% हो सकती है।

बीएनपी पारिबास फाइनेंशियल मार्केट्स ने कॉपथॉल मॉरीशस इन्वेस्टमेंट से प्रति शेयर ₹21.08 के भाव पर ₹37.4 करोड़ में येस बैंक के 1.77 करोड़ इक्विटी शेयर (0.05% हिस्सेदारी) हासिल किए।

गैलेंट इंडस्ट्री ने केएंडके वेंचर्स से प्रति शेयर ₹590 के भाव पर ₹57.05 करोड़ में गैलेंट इस्पात के 9.67 लाख शेयर (0.4% हिस्सेदारी) खरीदे हैं।

आज मेथोधुब सॉफ्टवेयर की बीएसई एसएमई तो एनकम्पास डिजाइन इंडिया और फ्लाईविंग्स सिमुलेटर ट्रेनिंग सेंटर की एनएसई एसएमई पर लिस्टिंग है।

आज मिसेज बेक्टर्स फूड स्पेशल्टीज के स्प्लिट और एनएसीएल इंडस्ट्रीज के राइट्स तो न्यूरेका और वीएलएस फाइनेंस के बायबैक की एक्स-डेट है। साथ ही आज भारत रसायन के स्प्लिट और बोनस की भी एक्स-डेट है।

आज बंधन बैंक, और सम्मान कैपिटल में एफएंडओ की नई पोजिशन नहीं ले पाएंगे।

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। हमारी तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Most Popular

To Top