Last Updated on नवम्बर 19, 2025 8:56, पूर्वाह्न by Pawan
Stocks to Watch: एशियाई मार्केट से मजबूत रुझानों के बीच गिफ्ट निफ्टी से आज घरेलू मार्केट में भी खरीदारी के रुझान के संकेत मिल रहे हैं। एक कारोबारी दिन पहले निफ्टी की वीकली एक्सपायरी को सेंसेक्स (Sensex) 277.93 प्वाइंट्स यानी 0.33% की गिरावट के साथ 84,673.02 और निफ्टी 50 (Nifty 50) 103.40 प्वाइंट्स यानी 0.40% की गिरावट के साथ 25,910.05 पर बंद हुआ था। अब आज इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो एक लिस्टिंग के साथ अपनी खास कॉरपोरेट एक्टिविटीज के चलते कुछ स्टॉक्स में तेज हलचल दिख सकती है। यहां इन शेयरों के बारे में डिटेल्स दी जा रही है।
Stocks to Watch: इन शेयरों पर रहेगी नजर
Infosys
इन्फोसिस 20 नवंबर को ₹1,800 प्रति शेयर की दर से 10 करोड़ इक्विटी शेयर (2.41% इक्विटी कैपिटल) का बायबैक करेगी। इस प्रस्ताव के तहत आईटी कंपनी ₹18,000 करोड़ के शेयरों का बायबैक करेगी। यह ऑफर 26 नवंबर को बंद होगा।
5.28 लाख शेयर इसी भाव पर ₹175.46 करोड़ में बेच दिए।
ब्लॉक डील्स
Canara HSBC Life Insurance Company
सोसाइटी जेनरल ने मार्शल वेस इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटेजीज-यूरेका फंड से केनरा एचएसबीसी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी के 8.7 लाख शेयर ₹120.44 की दर से ₹10.47 करोड़ में खरीदे हैं।
BlackBuck
ब्लैकबक के प्रमोटर्स- रामसुब्रमण्यम बालासुब्रमण्यम, राजेश कुमार नायडू याबाजी और चाणक्य हृदय ने कंपनी के 36 लाख शेयर (1.99% हिस्सेदारी) ₹676.4 की दर से ₹243.5 करोड़ में कुछ देशी-विदेशी संस्थागत निवेशकों को बेच दिए। टीआईएमएफ होल्डिंग्स ने ब्लैकबक के 3.69 लाख शेयर ₹25 करोड़ में, सोसाइटी जेनरल ने 1.48 लाख शेयर ₹10.05 करोड़ में, और पब्लिक सेक्टर पेंशन इन्वेस्टमेंट बोर्ड ने 2.36 लाख शेयर ₹16 करोड़ में खरीदे हैं।
इसके अलावा मॉर्गन स्टेनली एशिया सिंगापुर प्राइवेट लिमिटेड ने ब्लैकबक के 2.05 लाख शेयर ₹13.91 करोड़, गोल्डमैन सैक्स बैंक यूरोप एसई ने 1.48 लाख शेयर ₹10.05 करोड़ और डिस्कवरी ग्लोबल ऑपर्च्युनिटी मॉरीशस ने 13 लाख शेयर ₹87.93 करोड़ में खरीदे हैं। सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स मॉरीशस ने ब्लैकबक के 2.97 लाख शेयर ₹20.1 करोड़ में, बंधन म्यूचुअल फंड ने 3.96 लाख शेयर ₹26.81 करोड़ में, 360 वन एसेट मैनेजमेंट ने 2.66 लाख शेयर ₹18 करोड़ में और मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज ने 2.31 लाख शेयर ₹15.64 करोड़ में खरीदे हैं।
लिस्टिंग
आज टेनेको क्लीन एयर इंडिया की बीएसई और एनएसई पर एंट्री होगी।
एक्स-डेट
केयर रेटिंग्स, हुडको, जमना ऑटो इंडस्ट्रीज, एनबीसीसी (इंडिया), पेज इंडस्ट्रीज, पीपीएपी ऑटोमोटिव, शिपिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया, तपारिया टूल्स, वेल्थ फर्स्ट पोर्टफोलियो मैनेजर्स, बैंको प्रोडक्ट्स (इंडिया) और कैपिटलनंबर्स इन्फोटेक के शेयर आज एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेंगे। वहीं इंडोविंड एनर्जी के राइट्स तो कैपिटल इन्फ्रा ट्रस्ट के इनकम डिस्ट्रीब्यूशन की भी आज एक्स-डेट है।
F&O Ban
आज सेल में एफएंडओ की नई पोजिशन नहीं ले पाएंगे।