Last Updated on अगस्त 16, 2024 17:42, अपराह्न by Pawan
ऑटो पार्ट्स बनाने वाली कंपनी सुप्रजीत इंजीनियरिंग ने 16 अगस्त को अपने निवेशकों को तगड़ा मुनाफा कराया। शेयर की कीमत इंट्राडे के दौरान 19 प्रतिशत तक चढ़ गई। दरअसल कंपनी ने अप्रैल-जून 2024 तिमाही के वित्तीय नतीजे जारी करने के साथ ही 15,00,000 शेयरों के बायबैक का ऐलान किया है। कंपनी ने शेयर बाजारों को बताया है कि ये शेयर उसके कुल पेड अप इक्विटी शेयरों का 1.08 प्रतिशत हैं।
सुप्रजीत इंजीनियरिंग का शेयर सुबह बढ़त के साथ बीएसई पर 567.45 रुपये पर खुला। दिन में यह पिछले बंद भाव से करीब 19 प्रतिशत उछला और 639.95 रुपये के हाई तक गया। यह शेयर का 52 सप्ताह का नया उच्च स्तर है। बीएसई पर अपर प्राइस बैंड 20 प्रतिशत सर्किट लिमिट के साथ 646.50 रुपये है।
750 रुपये प्रति शेयर पर होगा बायबैक
कंपनी के बोर्ड ने 1 रुपये फेस वैल्यू वाले 15,00,000 इक्विटी शेयरों के बायबैक को मंजूरी दी है। बायबैक 750 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर होगा। इस तरह कुल बायबैक 112.5 करोड़ रुपये का रहेगा। इसके लिए रिकॉर्ड डेट 27 अगसत 2024 रखी गई है। कंपनी में वर्तमान में प्रमोटर्स के पास 44.58 प्रतिशत और पब्लिक शेयरहोल्डर्स के पास 55.42 प्रतिशत हिस्सेदारी है।