Uncategorized

Suzlon Q3 Result: 2100% मुनाफा देने वाली कंपनी की कमाई ने दलाल स्ट्रीट पर लगाई दहाड़, 91% बढ़ा नेट प्रॉफिट

Suzlon Q3 Result: 2100% मुनाफा देने वाली कंपनी की कमाई ने दलाल स्ट्रीट पर लगाई दहाड़, 91% बढ़ा नेट प्रॉफिट

Last Updated on जनवरी 28, 2025 17:58, अपराह्न by Pawan

Suzlon Q3 Result: एनर्जी सेक्टर की कंपनी Suzlon Energy ने शानदार Q3FY25 नतीजे दिए हैं. कंपनी के मुनाफे और ऑर्डर बुक में जबरदस्त उछाल देखी गई है. सुजलॉन एनर्जी ने Q3FY25 में अपने वित्तीय प्रदर्शन और परिचालन में शानदार वृद्धि दर्ज की है. कंपनी ने रिकॉर्ड डिलीवरी, मुनाफे में जबरदस्त इजाफा और मजबूत ऑर्डर बुक के साथ बाजार में अपना दबदबा बनाया है.

कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि इस तिमाही में सुजलॉन ने 447 मेगावाट की डिलीवरी की, जो अब तक की सबसे अधिक है. पिछले नौ महीनों में कुल डिलीवरी 977 मेगावाट पर पहुंच गई है. रेवेन्यू में जबरदस्त वृद्धि हुई है. Q2FY25 की तुलना में 42% की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. वहीं, Q3FY24 की तुलना में 94% की शानदार वृद्धि है. EBITDA और नेट प्रॉफिट की बात करें तो EBITDA ₹500 करोड़ पर पहुंचा, जो कंपनी की बेहतर ऑपरेशनल कैपेसिटी और कॉस्ट मैनेजमेंट को दिखाता है. कंपनी का शुद्ध लाभ (PAT) ₹388 करोड़ रहा, जिसमें लगातार तिमाहियों में सुधार देखा गया है. EBITDA मार्जिन 16.8% और शुद्ध लाभ मार्जिन 13.1% रहा है.

मजबूत ऑर्डर बुक (Suzlon Order Book)

कंपनी ने बताया कि सुजलॉन की कुल उत्पादन क्षमता अब 4.5 गीगावाट हो गई है. पुडुचेरी और दमण स्थित नासेल फैसिलिटीज को आधुनिक तकनीक से अपग्रेड किया गया है. अब इनकी ऑर्डर बुक 5.5 गीगावाट के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई है. ऑर्डर बुक का लगभग 80% हिस्सा C&I (कॉमर्शियल और इंडस्ट्रियल) और PSU (पब्लिक सेक्टर यूनिट्स) से है.

Source link

Click to comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Most Popular

To Top