Markets

Suzlon Shares: 43% तक चढ़ सकता है सुजलॉन का शेयर, दो-दो ब्रोकरेज फर्म हुए बुलिश, जानें नया टारगेट प्राइस

Suzlon Shares: 43% तक चढ़ सकता है सुजलॉन का शेयर, दो-दो ब्रोकरेज फर्म हुए बुलिश, जानें नया टारगेट प्राइस

Last Updated on दिसम्बर 8, 2025 11:47, पूर्वाह्न by Khushi Verma

Suzlon Energy Shares: विंड एनर्जी सॉल्यूशंस मुहैया कराने वाली कंपनी सुजलॉन एनर्जी (Suzlon Energy) एक बार फिर ब्रोकरेज हाउसों के रडार पर आ गई है। ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने हाल ही में कंपनी के मैनेजमेंट से मुलाकात के बाद सुजलॉन के शेयर पर अपनी ‘Buy (खरीदें)’ की रेटिंग बरकरार रखी है। साथ ही इस शेयर के लिए 74 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है, जो शुक्रवार के कारोबार के स्तर से करीब 43% की संभावित तेजी को दिखाता है।

सुजलॉन एनर्जी ने 4 और 5 दिसंबर को ‘मैन्युफैक्चरिंग डे’ आयोजित किया, जहां मैनेजमेंट ने निवेशकों और मार्केट एनालिस्ट्स को कंपनी के रोडमैप के बारे में जानकारी दी। कंपनी ने कहा कि सेंट्रल रिन्यूएबल एनर्जी सेगमेंट में हालिया सुस्ती का उसके निकट भविष्य के ऑर्डर फ्लो पर सीमित असर पड़ेगा। सुजलॉन के मुताबिक, करीब 15 गीगावाट के विंड ऑर्डर अभी भी बिडिंग या अवॉर्डिंग स्टेज में हैं, जो मांग के मजबूत बने रहने का संकेत है।

साथ ही, कंपनी ने यह भी बताया कि करीब 40 गीगावाट के पॉवर परचेज एग्रीमेंट (PPA), जो मुख्य रूप से सोलर और सोलर+स्टोरेज सेगमेंट के थे, के संभावित कैंसिलेशन या दोबारा बिडिंग में जाने से बाजार में यह समझ बढ़ी है कि डिमांड को देखते हुए ही सप्लाई बढ़ाई जानी चाहिए।।

2028 तक सालाना 10 GW इंस्टॉलेशन का लक्ष्य

सुजॉल एनर्जी ने भविष्य के प्रति आत्मविश्वास जताया है। कंपनी का कहना है कि भारत हर साल 10 GW पवन ऊर्जा लगाने का लक्ष्य वित्त वर्ष 2028 तक पूरा कर सकता है। कंपनी का मानना है कि AI और डेटा सेंटरों की बढ़ती बिजली जरूरत, और कमर्शियल व इंडस्ट्रियल सेक्टर की बढ़ती मांग, भारत के 2030 तक 100 GW विंड एनर्जी टारगेट को हासिल करने में बड़ा अवसर देती है।

मैनेजमेंट ने यह भी बताया कि उनकी टर्बाइनों का प्रदर्शन मजबूत है और 95% से अधिक टर्बाइन पनी लाइफ साइकिल अनुमान के मुताबिक काम कर रही हैं। इससे कंपनी को आने वाले कई दशकों में तेज ग्रोथ का मौका मिलता है।

मॉर्गन स्टैनली का भी बुलिश रुख

मोटिलाल ओसवाल ने सुजलॉन एनर्जी के शेयर का मूल्यांकन वित्त वर्ष 2028 के अनुमानित EPS (अर्निंग प्रति शेयर) के 30 गुना पर किया है, जो इसके दो साल आगे के ऐतिहासिक औसत वैल्यूएशन 27 गुना के करीब है।

मॉर्गन स्टेनली (Morgan Stanley) ने भी सुजलॉन के शेयर पर अपनी “ओवरवेट” की रेटिंग बनाए रखी है और इसके लिए 78 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। बाकी एनालिस्ट्स की बात करें तो सुजलॉन के शेयर को कुल 9 एनालिस्ट्स कवर कर रहे हैं। इनमें से 8 एनालिस्ट्स ने इस ‘Buy’ की रेटिंग और एक ने इसे होल्ड की रेटिंग दी है। इन सभी एनालिस्ट्स का औसत टारेगट प्राइस इस स्टॉक में 43% तक की बढ़त की संभावना दिखाता है।

स्टॉक परफॉर्मेंस

सोमवार 8 दिसंबर को सुजलॉन एनर्जी के शेयर शुरुआती कारोबार में 2.30 फीसदी की तेजी के साथ 52.93 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे। हालांकि इस साल अब तक कंपनी के शेयरों में करीब 19 फीसदी की गिरावट आई है

Source link

Click to comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Most Popular

To Top