Last Updated on दिसम्बर 4, 2024 7:09, पूर्वाह्न by Pawan
Swiggy Q2 results: ऑनलाइन फूड डिलीवर करने वाली कंपनी स्विगी ने आज 2 दिसंबर को FY25 की दूसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। जुलाई-सितंबर तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू बढ़ा है और घाटे में कमी आई है। तिमाही के दौरान कंपनी का रेवेन्यू 39 फीसदी बढ़कर 2146.1 करोड़ रुपये हो गया है। पिछले साल की समान तिमाही में यह आंकड़ा 1547.7 करोड़ रुपये था। रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक प्लेटफॉर्म पर लेन-देन करने वाले यूजर्स की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। स्विगी के शेयरों में आज 1.20 फीसदी की तेजी देखी गई और यह स्टॉक BSE पर 501.30 रुपये के भाव पर बंद हुआ है।