Last Updated on अप्रैल 24, 2025 21:07, अपराह्न by Pawan
Tanla Platforms Q4 Results: टानला प्लेटफॉर्म्स (Tanla Platforms) ने गुरुवार को मार्च तिमाही के नतीजे जारी किए। कंपनी का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 9.9% घटकर ₹117.3 करोड़ रहा, जो पिछले साल इसी तिमाही में ₹130.2 करोड़ था।
कंपनी की आय में मामूली 1.9% की बढ़ोतरी हुई और यह ₹1,024.4 करोड़ रही। यह एक साल पहले ₹1,005.5 करोड़ थी। EBITDA भी 1.9% बढ़कर ₹163.4 करोड़ हो गया। हालांकि, EBITDA मार्जिन 16% पर स्थिर रहा। इससे संकेत मिलता है कि मामूली रेवेन्यू ग्रोथ के बावजूद ऑपरेशनल एफिशिएंसी में कोई खास सुधार नहीं हुआ।
Tanla Platforms ₹6 का डिविडेंड देगी
टानला प्लेटफॉर्म्स के बोर्ड ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए ₹6 प्रति शेयर का दूसरा अंतरिम डिविडेंड घोषित किया है। डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 30 अप्रैल 2025 (बुधवार) तय की गई है।
Tanla Platforms का बिजनेस
टानला प्लेटफॉर्म्स को पहले टानला सॉल्यूशंस के नाम से जाना जाता था। यह वैश्विक स्तर पर एप्लिकेशन-टू-पर्सन (A2P) आधारित मैसेजिंग प्लेटफॉर्म प्रदान करती है। इसके सेवाओं की रेंज में वायरलेस टेलीफोनी इंडस्ट्री में प्रोडक्ट डेवलपमेंट और इम्प्लीमेंटेशन, एग्रीगेटर सर्विसेज और ऑफशोर डेवलपमेंट सेवाएं शामिल हैं।
Tanla Platforms के शेयरों का हाल
टानला के शेयर तिमाही नतीजों के ऐलान से पहले बीएसई पर 0.41% बढ़कर ₹484.25 पर बंद हुए। टानला के शेयरों में काफी समय से गिरावट देखने को मिल रही है। पिछले 1 महीने में यह शेयर 4.70% नीचे आया है। वहीं, बीते 6 महीने में 35.79% और 1 साल में 50.85% गिरा है। टानला का शेयर अपने 52 वीक के हाई 1,086.05 से फिलहाल 55.4% नीचे है।
डिस्क्लेमरः stock market news पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। stock market news यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।