Uncategorized

Tariff War: कनाडा के एलुमिनियम और स्टील पर टैरिफ डबल, इस कारण ट्रंप ने बढ़ाया शॉक

Tariff War: कनाडा के एलुमिनियम और स्टील पर टैरिफ डबल, इस कारण ट्रंप ने बढ़ाया शॉक

Last Updated on मार्च 11, 2025 21:37, अपराह्न by Pawan

Tariff War: अपने दूसरे कार्यकाल में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने कनाडा पर टैरिफ को डबल कर झटका दोगुना कर दिया। ट्रंप ने आज मंगलवार को कहा कि कनाडा से स्टील और एलुमिनियम की खरीदारी पर 25 फीसदी की दर से टैरिफ लगाने की जो योजना बनाई थी, अब उसमें बदलाव कर टैरिफ को दोगुना कर 50 फीसदी करने का ऐलान किया है। इससे कारोबारी लड़ाई और गहरा गई है। ट्रंप का कहना है कि बढ़ी हुई दरें बुधवार से लागू हो जाएंगी। अमेरिकी राष्ट्रपति ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल (Truth Social) पर दी है।

आखिर ट्रंप ने क्यों डबल किया कनाडा पर टैरिफ?

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका को बेची जाने वाली बिजली की कीमतों में बढ़ोतरी के चलते कनाडा के स्टील और एलुमिनियम पर टैरिफ रेट डबल कर दिया है। उन्होंने ट्रुश सोशल पर लिखा है कि कनाडा ने अमेरिका आने वाली बिजली पर 25 फीसदी का टैरिफ लगाया है जिसके बाद अमेरिकी के सेक्रेटरी ऑफ कॉमर्स को कनाडा से आने वाले सभी स्टील और एलुमिनियम पर 25 फीसदी का टैरिफ और लगाने का निर्देश दिया गया है। बढ़ी हुई दरें 12 मार्च से लागू हो जाएंगी।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Most Popular

To Top