IPO

Tata Capital IPO का प्राइस बैंड तय, अनलिस्टेड शेयर खरीदने वालों को तगड़ा झटका; 6 अक्टूबर से खुलेगा इश्यू

Tata Capital IPO का प्राइस बैंड तय, अनलिस्टेड शेयर खरीदने वालों को तगड़ा झटका; 6 अक्टूबर से खुलेगा इश्यू

Last Updated on सितम्बर 29, 2025 7:28, पूर्वाह्न by Khushi Verma

Tata Capital IPO: नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी (NBFC) टाटा कैपिटल ने अपने पब्लिक इश्यू के लिए प्राइस बैंड तय कर दिया है। यह 310-326 रुपये प्रति शेयर है। यह प्राइस कंपनी के हाल ही में आए राइट्स इश्यू के प्राइस से कम है। वहीं अनलिस्टेड मार्केट में प्राइस 735 रुपये से लगभग 55 प्रतिशत कम है। IPO का कुल साइज 15,511.87 करोड़ रुपये है। यह 6 अक्टूबर को खुलने वाला है। यह साल 2025 का सबसे बड़ा IPO रह सकता है।

अपर प्राइस बैंड पर IPO में लगभग 6846 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी होंगे। वहीं ऑफर फॉर सेल (OFS) लगभग 8,665.87 करोड़ रुपये का होगा। एंकर निवेशक 3 अक्टूबर को बोली लगाएंगे। IPO में 47.58 करोड़ शेयर रहेंगे। इनमें से 21 करोड़ नए शेयर होंगे। मौजूदा शेयरहोल्डर OFS में 26.58 करोड़ शेयरों को बिक्री के लिए रखेंगे।

OFS में टाटा संस 23 करोड़ शेयर बेचने की योजना बना रही है। वहीं इंटरनेशनल फाइनेंस कॉरपोरेशन 3.58 करोड़ शेयर बेचने की तैयारी में है। IPO की क्लोजिंग 8 अक्टूबर को होगी। अलॉटमेंट 9 अक्टूबर को फाइनल होगा, जिसके बाद शेयर BSE, NSE पर 13 अक्टूबर को लिस्ट हो सकते हैं।

नॉन-लिस्टेड मार्केट में जमकर खरीदारी करने वालों को अब नुकसान

जून की शुरुआत में टाटा कैपिटल का शेयर ग्रे मार्केट में 1,075 रुपये पर कारोबार कर रहा था। हाल के हफ्तों में बाजार में बढ़ी अस्थिरता, जुलाई 2025 में 343 रुपये के राइट्स इश्यू प्राइस और फाइनेंशियल सेक्टर में कमजोरी के कारण यह 32 प्रतिशत गिर गया है। नॉन-लिस्टेड शेयर अप्रैल 2025 में 1125 रुपये के पीक पर थे। जानकारों का कहना है कि जिन खुदरा निवेशकों ने नॉन-लिस्टेड मार्केट में इस शेयर में में भारी खरीदारी की थी, उन्हें अब भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Most Popular

To Top