Last Updated on जनवरी 21, 2025 14:35, अपराह्न by Pawan
टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) ने एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल करते हुए अपनी ब्रांड वैल्यू को 21.3 अरब डॉलर तक पहुंचा दिया है. ब्रांड फाइनेंस आईटी सर्विसेज 2025 की रिपोर्ट के अनुसार, टीसीएस दुनिया की दूसरी आईटी सर्विस ब्रांड बन गई है जिसने 20 अरब डॉलर का आंकड़ा पार किया है. पिछले 15 वर्षों में कंपनी की ब्रांड वैल्यू में 826% की वृद्धि हुई है. ब्रांड फाइनेंस आईटी सर्विसेज 2025 की रिपोर्ट में पहले स्थान पर ग्लोबल आईटी कंपनी एसेंचर को स्थान दिया गया है.
क्यों टीसीएस की बढ़ी ब्रांड वैल्यू?
टीसीएस लगातार आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई)-बेस्ड सॉल्यूशन विकसित कर रहा है, जो ऑपरेशन को आसान बनाने, ग्राहक अनुभव को बेहतर करने और लॉन्ग टाइम में बेहतर रिजल्ट तैयार करने पर केंद्रित करता है. टीसीएस को व्हाइटलेन रिसर्च द्वारा यूरोप में कस्टमर सेटिस्फेक्शन के लिए नंबर 1 आईटी सर्विस प्रोवाइडर का स्थान दिया गया है.
टीसीएस डिजिटल ट्विन टेक्नोलॉजी का उपयोग करके फैक्ट्रियों में कार्बन उत्सर्जन को कम कर रहा है. इसके अलावा, रोल्स रॉयस के साथ मिलकर दुनिया के पहले हाइड्रोजन-ईंधन वाले विमान इंजन को विकसित करने पर भी काम कर रहा है. कंपनी का कहना है कि वह दुनिया भर में 14 प्रमुख मैराथन का प्रायोजन करती है, जिसमें हर साल 6 लाख से अधिक धावक हिस्सा लेते हैं. जैगुआर टीसीएस रेसिंग के साथ मिलकर टिकाऊ तकनीकों और इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को बढ़ावा देने के लिए प्रयासरत है. एआई और ई-मोबिलिटी जैसे क्षेत्रों में अच्छी रिसर्च भी कर रहा है.
सीईओ डेविड हाईग ने कही ये बात
ब्रांड फाइनेंस के चेयरमैन और सीईओ डेविड हाईग ने कहा कि टीसीएस की इनोवेशन और ब्रांड को वैश्विक स्तर पर स्थापित करने की क्षमता हमेशा प्रभावशाली रही है. यह माइलस्टोन टीसीएस के 600,000 कर्मचारियों की मेहनत का परिणाम है.
इस माइलस्टोन पर प्रतिक्रिया देते हुए टीसीएस के सीएमओ अभिनव कुमार ने कहा कि इस नई उपलब्धि के साथ हम 2025 की शुरुआत कर रहे हैं. हमारी ब्रांड वैल्यू पिछले 15 वर्षों में नौ गुना बढ़ी है. यह हमारे ग्राहकों के साथ लंबी साझेदारी और विश्व स्तरीय इनोवेशन की ताकत को दिखाती है.