Markets

TechEra IPO Listing: ₹82 का शेयर ₹125 पर लिस्ट, ढहते मार्केट में भी एंट्री करते ही अपर सर्किट

Last Updated on अक्टूबर 3, 2024 10:46, पूर्वाह्न by Pawan

TechEra Engineering IPO Listing: एयरोस्पेस और डिफेंस इंडस्ट्रीज के लिए टूल्स बनाने वाली टेकएरा इंजीनियरिंग के शेयरों की आज NSE के SME प्लेटफॉर्म पर धांसू एंट्री हुई। इजराइल-ईरान के जंगी माहौल में भी इसके शेयर उछलकर अपर सर्किट पर पहुंच गए। इसके आईपीओ को ओवरऑल 69 गुना से अधिक बोली मिली थी। आईपीओ के तहत 82 रुपये के भाव पर शेयर जारी हुए हैं। आज NSE SME पर इसकी 125.00 रुपये पर एंट्री हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को 52.44 फीसदी का लिस्टिंग गेन (TechEra Engineering Listing Gain) मिला। लिस्टिंग के बाद शेयर और ऊपर चढ़े। उछलकर यह 131.25 रुपये (TechEra Engineering Share Price) के अपर सर्किट पर पहुंच गया यानी कि आईपीओ निवेशक अब 60.06 फीसदी मुनाफे में हैं।

TechEra Engineering IPO को मिला था तगड़ा रिस्पांस

टेकएरा इंजीनियरिंग का ₹35.90 करोड़ का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 25-27 सितंबर तक खुला था। इस आईपीओ को निवेशकों का शानदार रिस्पांस मिला था और ओवरऑल यह 69.80 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इसमें क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए आरक्षित हिस्सा 31.22 गुना, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) का हिस्सा 128.88 गुना और खुदरा निवेशकों का हिस्सा 66.52 गुना भरा था। इस आईपीओ के तहत 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले 43,77,600 नए शेयर जारी हुए हैं। इन शेयरों के जरिए जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल कंपनी नई मशीनरी खरीदने, वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने, कर्ज चुकाने, आईपीओ से जुड़े खर्चों को भरने और आम कॉरपोरेट उद्देश्यों में करेगी।

TechEra Engineering के बारे में

वर्ष 2018 में बनी टेकएरा इंजीनियरिंग एयरोस्पेस और डिफेंस इंडस्ट्रीज के लिए प्रेसाइज टूलिंग और कंपोनेंट्स बनाती है। यह एसेंबली टूल्स, फिक्चर्स, मेंटेनेंस और रिपेयर टूल्स, ग्राउंड सपोर्ट इक्विपमेंट और प्रिसिजन मशीन्ड कंपोनेंट्स तैयार करती है। कंपनी के वित्तीय सेहत की बात करें तो यह लगातार मजबूत हुई है। वित्त वर्ष 2022 में इसे 6.29 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था लेकिन अगले वित्त वर्ष 2023 में यह 1.31 करोड़ रुपये के शुद्ध मुनाफे में आ गई जो अगले वित्त वर्ष 2024 में उछलकर 4.82 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इस दौरान कंपनी का रेवेन्यू सालाना 39 फीसदी से अधिक की चक्रवृद्धि दर (CAGR) से बढ़कर 39.08 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। हालांकि कर्ज भी 8.87 करोड़ रुपये से बढ़कर 14.3 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Most Popular

To Top