Uncategorized

Thar बनाने वाली कंपनी का 21% उछला मुनाफा, 506% डिविडेंड का ऐलान; रिकॉर्ड डेट फिक्स

Thar बनाने वाली कंपनी का 21% उछला मुनाफा, 506% डिविडेंड का ऐलान; रिकॉर्ड डेट फिक्स

Last Updated on मई 5, 2025 14:07, अपराह्न by Pawan

Mahindra and Mahindra Q4 results: थार और स्कॉर्पियो जैसी गाड़ियां बनाने वाली ऑटो कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) ने सोमवार (5 मई) को वित्त वर्ष 2024-25 (FY25) की चौथी तिमाही (Q4) के नतीजों का ऐलान कर दिया।

कंपनी ने बताया कि जनवरी-मार्च तिमाही में स्टैंडअलोन मुनाफा सालाना आधार पर 21.85 प्रतिशत बढ़कर 2,437.14 करोड़ रुपये हो गया। यह पिछले साल की इसी अवधि के दौरान 2,000.07 करोड़ रुपये था। महिंद्रा ने तिमाही नतीजों के साथ हर इक्विटी शेयर पर 25.30 रुपये के डिविडेंड की सिफारिश की है। इसका फेस वैल्यू 5 रुपये रखा गया है।

महिंद्रा का स्टैंडअलोन आधार पर ऑपरेशंस से रेवेन्यू सालाना आधार पर 25 प्रतिशत बढ़कर 31,353.40 करोड़ रुपये हो गया। यह पिछले साल इसी तिमाही में 25,182.82 करोड़ रुपये था। तिमाही आधार पर कंपनी के रेवेन्यू में 3 प्रतिशत की मामूली वृद्धि देखी गई।

M&M का FY25 में मुनाफा 11% बढ़ा

महिंद्रा का वित्त वर्ष 2024-25 में नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 11 फीसदी बढ़कर 11,854.96 करोड़ रुपये रहा। वित्त वर्ष 2023-24 के अंत में यह 10,642.29 करोड़ रुपये था।

स्टैंडअलोन आधार पर ऑपरेशंस से रेवेन्यू वित्त वर्ष 25 के अंत में 18 प्रतिशत बढ़कर 1,16,483.68 करोड़ रुपये हो गया। पिछले वित्त वर्ष के अंत में यह 99,097.68 करोड़ रुपये था।

M&M Q4 Dividend

महिंद्र एन्ड महिंद्रा ने एलिजिबल शेयरहोल्डर्स के लिए 25.30 रुपये प्रति शेयर (506%) डिविडेंड की भी सिफारिश की है। डिविडेंड के लिए कंपनी ने रिकॉर्ड डेट भी फाइनल कर दी है।

महिंद्रा ने एक्सचेंज फाईलिंग में बताया ”कंपनी की 79वीं वार्षिक आम बैठक (AGM) गुरुवार, 31 जुलाई 2025 को दोपहर 3:00 बजे भारतीय मानक समयानुसार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग/अन्य ऑडियो विजुअल माध्यमों के जरिए आयोजित की जाएगी।”

कंपनी ने कहा कि कंपनी के रजिस्टर ऑफ मेंबर्स में उन सदस्यों के नाम दर्ज होंगे, जिनके नाम शुक्रवार, 4 जुलाई 2025 को व्यापारिक घंटों के समाप्त होने तक रिकॉर्ड में होंगे। डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट शुक्रवार, 4 जुलाई 2025 तय की गई है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Most Popular

To Top