Last Updated on मई 5, 2025 9:58, पूर्वाह्न by
Top 20 Stocks Today- OPEC+ के जून से उत्पादन बढ़ाने के फैसले से क्रूड में 4 परसेंट की भारी गिरावट देखने को मिली। क्रूड के दाम 1 महीने के निचले स्तरों पर पहुंचे। ब्रेंट का भाव 59 डॉलर के नीचे फिसला। इस साल अब तक कच्चा तेल करीब 20 परसेंट फिसल चुका है। OMCs, एविएशन और पेंट शेयरों में एक्शन बढ़ सकता है। इसकी वजह से आज तेल कंपनियों के साथ ही पेंट, सीमेंट सेक्टर की अन्य कंपनियों के शेयर में एक्शन दिख सकता है। इन कंपनियों के शेयरों पर बाजार की नजरें रहेंगी। वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए Kotak Mahindra Bank और Apollo Tyres सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।
आशीष वर्मा की टीम
अच्छे ग्लोबल संकेतों के मद्देनजर शेयर में तेजी की उम्मीद है। 20 सालों में पहली बार S&P500, डाओ 9वें दिन चढ़कर बंद हुआ। बीते 9 सत्रों में S&P500 10% चढ़ा
अच्छे ग्लोबल संकेतों के मद्देनजर शेयर में तेजी की उम्मीद है। 20 सालों में पहली बार S&P500, डाओ 9वें दिन चढ़कर बंद हुआ। बीते 9 सत्रों में S&P500 10% चढ़ा
3) IRCON INTERNATIONAL (GREEN)
NEEPCO से कंपनी को 458 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला। NEEPCO यानी नॉर्थ ईस्टर्न इलेक्ट्रिक पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड से ये ऑर्डर मिला
4) BHARAT DYNAMICS (GREEN)
सरकार की शॉर्ट रेंज एयर डिफेंस सिस्टम खरीदने की योजना है। लॉन्चर, नाइट विजन साइट्स, मिसाइल खरीदने की योजना बनाई
5) KOTAK MAHINDRA BANK (RED)
सालाना आधार पर Q4 में मुनाफा 4,133.3 करोड़ रुपये से घटकर 3,551.7 करोड़ रुपये रहा। Q4 में NII 6,909.4 करोड़ रुपये से बढ़कर 7,283.6 करोड़ रुपये रही। तिमाही आधार पर Q4 में ग्रॉस NPA 1.50% से घटकर 1.42% रहा। Q4 में नेट NPA 0.41% से घटकर 0.31% रहा। Q4 में ग्रॉस NPA 6,266 करोड़ रुपये से घटकर 6,134 करोड़ रुपये रहा। Q4 में नेट NPA 1,681 करोड़ रुपये से घटकर 1,343 करोड़ रुपये रहा
6) AVENUE SUPERMARTS (RED)
सालाना आधार पर Q4 में मुनाफा 563 करोड़ रुपये से घटकर 551 करोड़ रुपये रहा। Q4 में आय 12,726.6 करोड़ रुपये से बढ़कर 14,872 करोड़ रुपये रही
7) AU SMALL FINANCE BANK (RED)
ट्रू नॉर्थ, इंडियम IV (मॉरीशस), सिल्वर लीफ ओक ने शेयर बेचे। ब्लॉक डील के जरिए फंड हाउस ने शेयर बेचे
सालाना आधार पर Q4 में मुनाफा 79 करोड़ रुपये से बढ़कर 129 करोड़ रुपये रहा। Q4 में आय 1,754 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,218 करोड़ रुपये रही
कच्चा तेल 1 महीने के नीचे फिसला। ब्रेंट $59 के नीचे आया
कच्चा तेल 1 महीने के नीचे फिसला। ब्रेंट $59 के नीचे आया
वीरेंद्र कुमार की टीम
शेयर का भाव 200DEMA के ऊपर कायम है लिहाजा शेयर में तेजी संभव है
शेयर का भाव 6100-6150 के पार निकला तो शेयर में तेजी संभव है
शेयर का भाव 200DEMA के ऊपर बंद हुआ लिहाजा शेयर में तेजी नजर आ सकती है
कच्चा तेल का भाव 1 महीने के नीचे फिसला और ब्रेंट $59 के नीचे आया
शेयर 20DEMA के ऊपर बंद हुआ, आज इसमें तेजी नजर आ सकती