Last Updated on अक्टूबर 10, 2025 9:50, पूर्वाह्न by Khushi Verma
Top 20 Stocks Today: आज बाजार में कई खबर स्टॉक पर रिएक्शन दिखाएगी, लेकिन शेयर बाजार में तमाम कंपनियों में किन शेयरों में दांव लगाकर आपको इंट्राडे में अच्छी कमा हो सकती है यह हम आपको बताएंगे। सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए ऐसे 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।
आशीष वर्मा की पसंद
TCS ने दूसरी तिमाही के अच्छे नतीजे पेश किए । CONSTANT करेंसी आय 0.8% बढ़ी। मार्जिन में 70 बेसिस प्वाइंट का सुधार दिखा। 10 बिलियन डॉलर की डील्स जीती। सभी आंकड़े बाजार अनुमान से बेहतर रहे। वही 7% बढ़ा टाटा एलेक्सी का प्रॉफिट, मार्जिन भी बेहतर हुआ।
आईटी शेयर आज रडार पर रखें।
तिमाही आधार पर दूसरी तिमाही में मुनाफा 144 करोड़ रुपये से बढ़कर 155 करोड़ रुपये पर रहा। आय `892 करोड़ रुपये से बढ़कर `918.1 करोड़ रुपये पर रही।
दूसरी तिमाही में मुनाफा22 करोड़ रुपये से घटकर 9 करोड़ रुपये पर रहा। आय `35.1 करोड़ रुपये से घटकर 34.6 करोड़ रुपये पर रही।
सितंबर में कुल बिक्री सालाना आधार पर 14% बढ़कर 97744 यूनिट पर रही । सितंबर में कुल एक्सपोर्ट 44% बढ़कर 4458 यूनिट पर रहा।
सितंबर में SBI Life और Axis Max Life के अच्छे बिजनेस अपडेट दिए है। annualised premium equivalent यानी APE डबल डिजिट में बढ़ी।
दिल्ली हाई कोर्ट ने NATCO PHARMA के पक्ष में फैसला सुनाया। दिल्ली हाई कोर्ट ने स्विस फार्मा कंपनी की याचिका खारिज की। भारत में जेनेरिक Risdiplam के लॉन्च का रास्ता साफ हुआ। जेनेरिक Risdiplam का दाम 15900 होगा ।
आज से केनरा HSBC लाइफ इंश्योरेंस का IPO खुलेगा। केनरा रोबेको एसेट मैनेजमेंट के IPO का दूसरा दिन आज है।
रिन्यूएबल एनर्जी ने गुजरात सरकार के साथ करार किया। 15 GW रिन्यूबल प्रोजेक्ट को डेवलप करने के लिए करार किया।
स्टॉक स्प्लिट के प्रस्ताव पर बोर्ड आज बैठक करेगा।
आशीष चतुर्वेदी
IHH ने ओपन ऑफर को 170 रुपये प्रति शेयर पर बरकरार रखा
मॉर्गन स्टेनली को Q2 प्री सेल्स 9300 करोड़ रहने की उम्मीद है।
सीएलएसए का कहना है कि फेस्टिव में पिकअप देखने को मिलेगा।
स्टॉक में क्लासिक अपट्रेड देखने को मिल रहा है।
चार्ट पर ट्रिपल बॉटम बनाया है और स्ट्रक्चर भी काफी अच्छा दिख रहा है।
शिपिंग बिल्डिंग शेयरों में एक्शन देखने को मिल रहा है।
मेटल स्टॉक फोकस में है । शेयर 6 हफ्ते से हायर हाई और हायर लो बना रहा है।
स्टील शेयरों में खरीदारी देखने को मिल रही है। कल स्टॉक में एवरेज वॉल्यूम से ज्यादा खरीदारी देखने को मिली।
2 हफ्ते काफी मजबूत प्राइस वॉल्यूम एक्शन देखने को मिल रहा है।
वीकली चार्ट पर इनवर्स हेड एंड शोल्डर पैटर्न बनाया है।