Last Updated on अक्टूबर 18, 2025 7:37, पूर्वाह्न by Khushi Verma
Diwali Picks : दिवाली की रौनक से हर तरफ खुशियों का उजाला फैला हुआ है। घर-आंगन में लक्ष्मी का वास हो, सुख-समृद्धि में वृद्धि हो, सबकी यही कामना है। वहीं, शेयर मार्केट निवेशकों को अगली दिवाली तक धमाकेदार रिटर्न देने वाले शेयरों की तलाश है, ताकि पोर्टफोलियो रिटर्न की रोशनी से जगमगा उठे। दिवाली के मौके पर हमारे एक्सपर्ट आपको कुछ ऐसे ही पटाखा शेयर बताएंगे, जो दे सकते हैं धमाकेदार रिटर्न। ये स्टॉक्स बताने के लिए हमारे साथ हैं AUM Capital के राजेश अग्रवाल, Geojit Investments के गौरांग शाह और मार्केट एक्सपर्ट सुदीप बंद्योपाध्याय।
राजेश अग्रवाल की पसंद
RELIANCE IND : राजेश अग्रवाल की पहली पसंद है रिलायंस इंडस्ट्रीज। इस स्टॉक में उनकी 1590 रुपए के टारगेट के लिए निवेश की सलाह है। कंपनी के टेलीकॉम, एनर्जी और FMCG कारोबार को लेकर ब्रोकरेज बुलिश हैं।
BSE : बीएसई के स्टॉक में राजेश अग्रवाल की 2750 रुपए के टारगेट के लिए निवेश की सलाह है। FY26 की पहली छमाही में वॉल्यूम में मजबूती दिखी है।
निवेशकों की भागादीर बढ़ी,कैश सेगमेंट के कामकाज में मजबूती है। कंपनी के मार्केट शेयर में बढ़ोतरी कायम रह सकता है।
RVNL : RVNL के स्टॉक में राजेश अग्रवाल की 395 रुपए के टारगेट के लिए निवेश की सलाह है। कंपनी रेल इंफ्रा प्रोजेक्ट से जुड़ा कामकाज में है। कंपनी का गठन 2003 में हुआ था।
गौरांग शाह की पसंद
BEL : RVNL के स्टॉक में गौरांग शाह की 480 रुपए के टारगेट के लिए निवेश की सलाह है। डिफेंस में आत्मनिर्भरत भारत की थीम से फायदा होगा। मजबूत ऑर्डर फ्लो से रेवेन्यू ग्रोथ को सपोर्ट संभव है। डिफेंस एक्सपोर्ट बढ़ाने पर सरकार का फोकस है।
ETERNAL: ETERNAL के स्टॉक में गौरांग शाह की 420 रुपए के टारगेट के लिए निवेश की सलाह है। यह फूड डिलीवरी और क्विक कॉमर्स स्पेस की कंपनी है।
ब्लिंकिट के ग्रोथ में मजबूती कायम रहने की उम्मीद है।
JIO FINANCIAL : JIO FINANCIAL के स्टॉक में गौरांग शाह की 380 रुपए के टारगेट के लिए निवेश की सलाह है। कंपनी को फाइनेंशियल सेक्टर में अच्छी ग्रोथ का फायदा मिलेगा।
सुदीप बंद्योपाध्याय की पसंद
L&T : L&T के स्टॉक में सुदीप बंद्योपाध्याय की 4500 रुपए के टारगेट के लिए निवेश की सलाह है। L&T इंफ्रा सेक्टर की दिग्गज कंपनी है। ये EPC सॉल्यूशन मुहैया कराती है। सरकार लगातार कैपिटल एक्सपेंडिचर बढ़ा रही है।
ULTRATECH : ULTRATECH में सुदीप बंद्योपाध्याय की 16000 रुपए के टारगेट के लिए निवेश की सलाह है। ये देश की बड़ी सीमेंट मैन्युफैक्चरिंग कंपनी है। कंपनी को कैपेक्स बढ़ने का फायदा मिलेगा।
BHARTI AIRTEL: BHARTI AIRTEL में सुदीप बंद्योपाध्याय की 2500 रुपए के टारगेट के लिए निवेश की सलाह है। ये दुनिया की बड़ी टेलीकॉम कंपनी है। ये कई देशों में टेलीकॉम सेवाएं देती है। कंपनी के अंतरराष्ट्रीय बिजनेस का प्रदर्शन अच्छा है।