Markets

Top Options Trades: धमाकेदार ऑप्शन ट्रेड्स जहां बन सकता है आपका पैसा, दिग्गजों ने आज इन पर लगाया दांव

Top Options Trades: धमाकेदार ऑप्शन ट्रेड्स जहां बन सकता है आपका पैसा, दिग्गजों ने आज इन पर लगाया दांव

Last Updated on जुलाई 18, 2025 12:36, अपराह्न by

Top Options Trades For Today : हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन बाजार फिलहाल गिरावट पर कारोबार करता दिखाई रहा है। बाजार में निफ्टी 172 से ज्यादा और सेंसेक्स 600 से ज्यादा प्वाइंट गिर कर लाल निशान में नजर आ रहा है। वैसे तो शेयर बाजार में ट्रेडिंग करने के लिए कई विकल्प होते हैं। उनमें से ही एक विकल्प ऑप्शन ट्रेडिंग का होता है। ऐसे में किस शेयर में ऑप्शन लेना चाहिए इस बारे में निवेशकों और ट्रेडर्स को जानकारी देने के लिए यहां पर दिग्गजों द्वारा सुझाये गये ऑप्शन ट्रेड्स बताये जा रहे हैं। हालांकि निवेशकों और ट्रेडर्स को अपनी सूझबूझ और समझदारी से ही इन्हें लेना चाहिए क्योंकि मार्केट में की गई ट्रेडिंग हमेशा जोखिमों के अधीन होती है। ऐसे में हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-आवाज़ के खास सेगमेंट धमाकेदार ऑप्शन में आज तीन दिग्गजों ने एलटी फाइनेंस, मुथूट फाइनेंस और एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस पर बाजार में धमाका मचाने वाले ऑप्शंस बताये।

AshishBahety.com के आशीष बहेती का धमाकेदार ऑप्शन

आशीष बहेती ने आज के लिए धमाकेदार ऑप्शन बताते हुए कहा कि एलएंडटी फाइनेंस (L&T Finance) की जुलाई के ऑप्शन में खरीदारी करनी चाहिए। इसका जुलाई का 205 की स्ट्राइक वाली कॉल खरीदने की सलाह है। ये कॉल 5.25 रुपये के आस-पास ट्रेड हो रही है, उसमें खरीदारी करें। इसमें 3 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं। इसमें 9 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं।

Motilal Oswal के चंदन तापड़िया का धमाकेदार ऑप्शन

चंदन तापड़िया ने कहा कि आज मुथूट फाइनेंस (Muthoot Finance) में अच्छा मोमेंटम देखने को मिल रहा है। इसमें ऑप्शन में ट्रेड करने में समझदारी होगी। उन्होंने कहा कि इसका जुलाई महीने के 2660 के स्ट्राइक वाली कॉल में खरीदारी करने की राय है। इसमें 55 रुपये के आस-पास खरीदारी करें। इसमें स्टॉपलॉस 45 रुपये के स्तर पर लगाएं। इसमें टारगेट 78 रुपये का दिख सकता है।

manasjaiswal.com के मानस जायसवाल का धमाकेदार स्टॉक

मानस जायसवाल ने कहा कि उन्हें ऑप्शन ट्रेड के लिहाज से एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस (LIC Housing Finance) का स्टॉक अच्छा लग रहा है। इसकी जुलाई के 640 के स्ट्राइक वाले कॉल में खरीदारी करनी चाहिए। इसमें 15.50 रुपये के आस-पास खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 11 रुपये पर स्टॉपलॉस लगायें। ये ऑप्शन 24 रुपये का टारगेट हासिल कर सकता है।

 

Source link

Click to comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Most Popular

To Top