Markets

Top Trading Picks: बाजार की तेजी में इन शेयरों में लगाए दांव, होगी अच्छी कमाई

Top Trading Picks: बाजार की तेजी में इन शेयरों में लगाए दांव, होगी अच्छी कमाई

Last Updated on अक्टूबर 10, 2025 11:55, पूर्वाह्न by Khushi Verma

Top Trading Picks:बैंकिंग शेयरों के दम पर सुस्त शुरुआत के बाद बाजार में बढ़ी तेजी की रफ्तार देखने को मिली। निफ्टी करीब 70 प्वाइंट की बढ़त के साथ 23 सितंबर के बाद निफ्टी 25250 के पार निकला। बैंक निफ्टी करीब ढ़ाई सौ प्वाइंट उछला आया। मिडकैप और स्मॉलकैप में भी खरीदारी देखने को मिल रही है ।PSU बैंक और रियल्टी शेयरों में ज्यादा तेजी देखने को मिल रही है। दोनों इंडेक्स करीब डेढ़ परसेंट मजबूत हुए। SBI का शेयर निफ्टी के टॉप गेनर्स में शुमार हुआ। साथ ही कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और एनर्जी शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिली। लेकिन मेटल्स में बिकवाली, इंडेक्स करीब सवा परसेंट नीचे आया।

प्रकाश गाबा की पसंद

AUROBINDO PHARMA – प्रकाश गाबा AUROBINDO PHARMA के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 1110 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 1140-1150 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।

मानस जयसवाल की पसंद

HINDUSTAN ZINC- मानस जयसवाल HINDUSTAN ZINC के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 505 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 525 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।

राजेश सातपुते की पसंद

INTERGLOBE AVIATION (FUT) – राजेश सातपुते INTERGLOBE AVIATION के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 5690 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 5840 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।

आशीष बहेती की पसंद

CHOLA INVEST- आशीष बहेती CHOLA INVEST के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 1590 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 1650-1690 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।

प्रशांत सावंत की पसंद

MCX- प्रशांत सावंत MCX के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 8620 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 8850-8900 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।

नरेंद्र सोलंकी की पसंद

MOIL- नरेंद्र सोलंकी ने MOIL पर खरीदारी की राय दी है और इसके लिए 45 रुपये का टारगेट दिया है

 

Source link

Click to comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Most Popular

To Top