Markets

Trade setup for today : बाजार के सीमित दायरे में ट्रेड करने की उम्मीद, 24500-24600 पर नजर आ रहा रेजिस्टेंस

Trade setup for today : बाजार के सीमित दायरे में ट्रेड करने की उम्मीद, 24500-24600 पर नजर आ रहा रेजिस्टेंस

Last Updated on मई 8, 2025 9:43, पूर्वाह्न by

Market Trade setup : पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में रक्षा बलों द्वारा ऑपरेशन सिंदूर शुरू करने के बाद निफ्टी ने कल निचले स्तर पर खुलने के बाद वापसी की और 7 मई को 35 अंक ऊपर बंद हुआ। बाजार का रुझान अच्छा बना हुआ है। हालांकि बाजार की नजर अमेरिकी फेडरल रिजर्व की बैठक के नतीजों पर रही। अमेरिकी केंद्रीय बैंक ने ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है। इसके साथ बढ़ती महंगाई के जोखिम का भी संकेत दिया। इंडिया VIX में लगातार बढ़त बाजार में सावधानी का संकेत है। निफ्टी ने 24,200 का स्तर बचाए रखा है। यह लेवल आने वाले कारोबारी सत्रों में सपोर्ट के तौर पर काम कर सकता है। वहीं, ऊपर की तरफ इसके लिए 24,500-24,600 के स्तर पर रेजिस्टेंस रहने की उम्मीद है। बाजार जानकारों का कहना है कि जब तक इंडेक्स इनमें से किसी भी स्तर को नहीं तोड़ता, तब तक सीमित दायरे में कारोबार होने की उम्मीद है।

यहां आपको कुछ ऐसे आंकड़े दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी।

Nifty के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल

 

पिवट प्वांइट पर आधारित सपोर्ट : 24,274, 24,219 और 24,132

पिवट प्वांइट पर आधारित रेजिस्टेंस : 24,449, 24,503 और 24,591

बैंक निफ्टी

Image1007052025

पिवट पॉइंट्स पर आधारित रेजिस्टेंस : 54,697, 54,877, और 55,169

पिवट पॉइंट्स पर आधारित सपोर्ट : 54,113, 53,933, और 53,641

फिबोनैचि रिट्रेसमेंट पर आधारित रेजिस्टेंस : 56,269, 58,600

फिबोनैचि रिट्रेसमेंट पर आधारित सपोर्ट : 54,096, 52,865

निफ्टी कॉल ऑप्शन डेटा

Image1107052025

मंथली बेसिस पर 24,500 की स्ट्राइक पर 1.85 करोड़ कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा।

निफ्टी पुट ऑप्शन डेटा

Image1207052025

निफ्टी में 24,300 की स्ट्राइक पर 1.28 करोड़ कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम सपोर्ट लेवल का काम करेगा।

Stock Market Live Updates: गिफ्ट निफ्टी दे रहा संकेत, कमजोर हो सकती है भारतीय बाजार की शुरुआत

बैंक निफ्टी कॉल ऑप्शन डेटा

Image1307052025

बैंक निफ्टी में 55,500 की स्ट्राइक पर 10.95 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा।

बैंक निफ्टी पुट ऑप्शन डेटा

Image1407052025

54,000 की स्ट्राइक पर 14.61 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा।

एफआईआई और डीआईआई फंड फ्लो

Image1507052025

Image1707052025

बाजार की संभावित वोलैटिलिटी मापने वाले इंडीकेटर इंडिया VIX में लगातार तेजी का रुख बना हुआ, जिससे तेजड़िए अधिक सतर्क हो गए हैं। यह 0.34 फीसदी की बढ़त के साथ 19.06 पर बंद हुआ है।

हाई डिलिवरी ट्रेड

Image2207052025

यहां वे स्टॉक दिए गए हैं जिनमें डिलीवरी ट्रेड का सबसे बड़ा हिस्सा देखने को मिला। डिलीवरी का बड़ा हिस्सा स्टॉक में निवेशको (ट्रेडिंग के विपरीत) की रुचि को दर्शाता है।

80 स्टॉक्स में दिखा लॉन्ग बिल्ड-अप

Image1807052025

ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली बढ़त से आमतौर पर लॉन्ग पोजीशन बनने का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेज के आधार पर पिछले कारोबारी दिन 80 शेयरों में लॉन्ग बिल्ड-अप देखने को मिला।

18 स्टॉक्स में दिखी लॉन्ग अनवाइंडिंग

Image1907052025

ओपन इंटरेस्ट में गिरावट के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर लॉन्ग अनवाइंडिंग का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर पिछले कारोबारी दिन 18 शेयरों में सबसे ज्यादा लॉन्ग लॉन्ग अनवाइंडिंग देखने को मिली।

31 स्टॉक्स में दिखा शॉर्ट बिल्ड-अप

Image2007052025

ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर शॉर्ट बिल्ड-अप का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर पिछले कारोबारी दिन 31 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट बिल्ड-अप देखने को मिला।

88 स्टॉक्स में दिखी शॉर्ट कवरिंग

Image2107052025

ओपन इंटरेस्ट में गिरावट के साथ ही कीमतों में होने वाली बढ़त से आमतौर पर शॉर्ट कवरिंग का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर पिछले कारोबारी दिन 88 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट कवरिंग देखने को मिली।

पुट कॉल रेशियो

Image1607052025

बाजार के मूड को दर्शाने वाला निफ्टी पुट-कॉल रेशियो 7 मई को बढ़कर 0.97 पर रहा, जबकि पिछले सत्र में यह 0.92 के स्तर पर था। गौरतलब है कि 0.7 से ऊपर या 1 को पार पीसीआर का जाना आम तौर पर तेजी की भावना का संकेत माना जाता है। जबकि 0.7 से नीचे या 0.5 की ओर गिरने वाला अनुपात मंदी की भावना का संकेत होता है।

F&O बैन के अंतर्गत आने वाले स्टॉक

F&O सेगमेंट के अंतर्गत प्रतिबंधित प्रतिभूतियों में वे कंपनियां शामिल होती हैं, जिनके डेरिवेटिव अनुबंध मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट के 95 फीसदी से ज्यादा हो जाती हैं।

एफएंडओ प्रतिबंध में नए शामिल स्टॉक : कोई नहीं

एफएंडओ प्रतिबंध में पहले से शामिल स्टॉक : सेंट्रल डिपॉजिटरी सर्विसेज, मणप्पुरम फाइनेंस, आरबीएल बैंक

एफएंडओ प्रतिबंध से हटाए गए स्टॉक : कोई नहीं

Source link

Click to comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Most Popular

To Top