Markets

Trading plan : थक रहे हैं बिकवाली करने वाले, बैंक निफ्टी से मिल रहे तेजी के कुछ संकेत

Trading plan : थक रहे हैं बिकवाली करने वाले, बैंक निफ्टी से मिल रहे तेजी के कुछ संकेत

Stock Market : लंबे वीकेंड और निफ्टी की वीकली एक्सपायरी से पहले बाजार में कंसोलिडेशन का मूड देखने को मिल रहा है। निफ्टी हल्की बढ़त के साथ 24650 के करीब नजर आ रहा है। बैंकिंग शेयर आज कमाल कर रहे हैं। बैंक निफ्टी करीब 200 प्वाइंट ऊपर दिख रहा है। हालांकि मिडकैप और स्मॉलकैप में हल्का दबाव है। मेटल में तीन दिन की तेजी पर ब्रेक लग गया है। वेदांता, टाटा स्टील और NMDC के शेयर दो से चार परसेंट तक फिसले हैं। रियल्टी में भी दबाव है। लेकिन IT और NBFCs शेयरों में आज अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है।

अशोक लेलैंड ने अच्छे नतीजे पेश किए हैं। पहली तिमाही में कंपनी का मुनाफा 13 फीसदी बढ़ा है। कंपनी के मार्जिन में भी 40 बेसिस प्वाइंट का उछाल दिखा है। कंपनी ने कहा है कि मध्यम अवधि में मिड टीन मार्जिन हासिल करने का लक्ष्य है। आज ये शेयर ढ़ाई परसेंट ऊपर कारोबार कर रहा है।

ऐसे में बाजार की आगे की रणनीति पर बात करते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल ने कहा कि आज ऑप्शंस राइटर्स का दिन है। बाजार सुबह की स्क्रिप्ट के हिसाब से एक रेंज में रहा। आखिरी घंटे में एक तेज चाल आ सकती है। ट्रंप और पुतिन की बैठक पर काफी कुछ निर्भर है। लेकिन एक बात साफ है कि बिकवाली करने वाले थक रहे हैं। बैंक निफ्टी ने तेजी के कुछ संकेत दिए हैं

बाजार: आगे क्या ?

आगे की रणनीति पर बात करते हुए अनुज सिंघल ने कहा कि बाजार का फोकस ट्रंप और पुतिन की बैठक पर है। इसके बाद भारत-अमेरिका की ट्रेड डील बड़ा ट्रिगर होगा। अर्निंग सीजन खत्म हो गया है और अब बाजार का अगली तिमाही पर फोकस होगा। इस तिमाही की शुरुआत त्योहारों के मौसम से होगी। अब नई मंदी सिर्फ 24,300 के नीचे आएगी। लेकिन 24,800 पर बड़ा रजिस्टेंस है।

निफ्टी पर रणनीति की बात करते हुए उन्होंने आगे कहा कि निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 24,550-24,600 पर और दूसरा बड़ा सपोर्ट 24,400-24,500 की रेंज में है। इसके लिए पहला रेजिस्टेंस 24,650-24,725 की रेंज में है। वहीं, अगला बड़ा रेजिस्टेंस 24,750-24,800 की रेंज में है। वहीं, बैंक निफ्टी पर अपनी स्ट्रैटेजी बताते हुए अनुज सिंघल ने कहा कि इसके लिए 55,000 पर सपोर्ट और 55,500 पर रेजिस्टेंस है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Most Popular

To Top