Markets

TVS Motor stock : नतीजों के बाद TVS मोटर के शेयर में मुनाफावसूली, जानिए आगे कैसी रह सकती है इसकी चाल

TVS Motor stock : नतीजों के बाद TVS मोटर के शेयर में मुनाफावसूली, जानिए आगे कैसी रह सकती है इसकी चाल

Last Updated on अप्रैल 29, 2025 15:35, अपराह्न by

TVS Motor Q4 earnings : चौथी तिमाही के नतीजों के बाद TVS मोटर के शेयर में मुनाफावसूली देखने को मिल रही है। शेयर में प्रॉफिट बुकिंग के चलते 3 बजे के आसपास ये शेयर 90.90 रुपए यानी 3.25 फीसदी की कमजोरी के साथ 2700 रुपए के आसपास दिख रहा था। आज का इस शेयर का दिन का लो 2,680.10 रुपए के आसपास है।

टीवीएस मोटर (TVS Motor) ने चौथी तिमाही में उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन किया है। इस अवधि में कंपनी के मुनाफे में 75.7 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है। चौथी तिमाही में आय, ईबीआईटीडीए और मार्जिन ये सभी आंकड़ें सीएनबीसी-टीवी18 के पोल अनुमानों और पिछले साल के स्तर से बेहतर रहे हैं। कंपनी का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 75.7 फीसदी बढ़कर 852 करोड़ रुपये पर रहा है। नतीजों के बाद कल टीवीएस मोटर कंपनी के शेयरों में लगभग 2 फीसदी की बढ़त देखने को मिली थी। एनएसई पर कल यह शेयर 2,847.45 रुपए के इंट्राडे हाई पर गया था। लेकिन आज इस शेयर में मुनाफावसूली हावी दिखी है।

 

TVS मोटर: मैनेजमेंट कमेंट्री

मैनेजमेंट कमेंट्री की बात करें तो एक्सपोर्ट को लेकर पॉजिटिव आउटलुक है। मैनेजमेंट का मनना है कि अफ्रीकी एक्सपोर्ट में और गिरावट नहीं होगी। Q1 FY26 के पहली तिमाही के नतीजों में नरमी देखने को मिल सकती है। पिछले अप्रैल में बेस इफेक्ट से नरमी दिखी है। शादियों के सीजन मई-जून में अच्छी मांग संभव है।

TVS मोटर पर JEFFERIES

जेफरी ने इस स्टॉक पर BUY रेटिंग बरकरार रखते हुए इसका लक्ष्य 3,225 रुपए से बढ़ाकर 3,300 रुपए प्रति शेयर कर दिया है। ब्रोकरेज का कहना है कि FY25-28 में 13% वॉल्यूम ग्रोथ और 24% EPS ग्रोथ संभव है। FY26 का 40x P/E महंगा लग रहा है,आगे यह बरकरार रहेगा। फ्रेंचाइजी में सुधार और मजबूत ग्रोथ से वैल्युएशन को सपोर्ट मिल सकता है।

TVS मोटर पर मॉर्गन स्टैनली

TVS मोटर पर मॉर्गन स्टैनली ने ओवरवेट रेटिंग बनाए रखते हुए इसका लक्ष्य 2,900 रुपए से बढ़ाकर 3,126 रुपए कर दिया है। ब्रोकेज का कहना है कि ग्रोथ, मार्केट शेयर और मार्जिन के पैमाने पर Q4 अच्छा रहा है। PLI को छोड़कर दें तो मार्जिन अनुमान के मुताबिक रहा है। Q4 में PLI उम्मीद से कम रही है, आगे बढ़ने का अनुमान है। E-2Ws में कंपिटीशन पीक आउट होना पॉजिटिव होगा। स्कूटर सेगमेंट के मार्केट शेयर में लगातार बढ़ोतरी जारी है। एक्सपोर्ट आउटलुक बेहतर और प्रोडक्ट साइकिल मजबूत है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Most Popular

To Top