IPO

Upcoming IPO 2026: नए साल में बड़े IPO की भरमार! ये 9 कंपनियां हो सकती हैं लिस्ट; चेक करें पूरी लिस्ट

Upcoming IPO 2026: नए साल में बड़े IPO की भरमार! ये 9 कंपनियां हो सकती हैं लिस्ट; चेक करें पूरी लिस्ट

Last Updated on दिसम्बर 22, 2025 4:51, पूर्वाह्न by Pawan

Upcoming IPO 2026: 2025 में रिकॉर्डतोड़ IPOs की बाढ़ देखने के बाद भारत का प्राइमरी मार्केट 2026 में भी जोरदार एंट्री के लिए तैयार है। बाजार से जुड़े जानकारों के मुताबिक, आने वाले साल में अब तक के सबसे बड़े IPOs में से कुछ बाजार में दस्तक दे सकते हैं।

190 से ज्यादा कंपनियां IPO लाइन में

Prime Database के आंकड़ों के मुताबिक, 84 कंपनियों को पहले ही मार्केट रेगुलेटर SEBI से मंजूरी मिल चुकी है और ये कंपनियां करीब ₹1.14 लाख करोड़ जुटाने की योजना में हैं। इसके अलावा 108 कंपनियां SEBI की हरी झंडी का इंतजार कर रही हैं, जो करीब ₹1.46 लाख करोड़ जुटाना चाहती हैं।

 

कुल मिलाकर 190 से ज्यादा कंपनियां या तो अप्रूवल पा चुकी हैं या पाइपलाइन में हैं। इससे संकेत मिलता है कि IPO के जरिए ₹2.5 लाख करोड़ से ज्यादा की फंडिंग हो सकती है और यह साइकिल 2026 तक मजबूत बनी रह सकती है।

Reliance Jio का IPO भारतीय बाजार के इतिहास के सबसे बड़े इश्यू में से एक हो सकता है। Bloomberg की रिपोर्ट के मुताबिक, इनवेस्टमेंट बैंकर Jio Platforms को करीब $170 बिलियन तक वैल्यूएशन पर पेश कर रहे हैं। वहीं, रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी पहले संकेत दे चुके हैं कि लिस्टिंग 2026 की पहली छमाही में हो सकती है।

National Stock Exchange का लंबे समय से इंतजार किया जा रहा IPO निवेशकों के बीच लगातार चर्चा में है। हाल ही में SEBI चेयरमैन तुहिन कांत पांडे ने भरोसा जताया कि यह डिले हुआ शेयर सेल आखिरकार आगे बढ़ेगा। फिलहाल NSE के अनलिस्टेड शेयर करीब ₹1,950 पर ट्रेड हो रहे हैं।

Hero FinCorp का IPO ₹2,100 करोड़ के फ्रेश इश्यू और ₹1,568 करोड़ की OFS का कॉम्बिनेशन होगा। रिटेल और MSME लोन पर फोकस करने वाली इस कंपनी को फाइनेंशियल सर्विसेज सेक्टर में बढ़ती लिस्टिंग के चलते अच्छा रिस्पॉन्स मिलने की उम्मीद है।

18 दिसंबर को NCLT ने Flipkart की आठ यूनिट्स के मर्जर को मंजूरी दे दी है। इससे ई-कॉमर्स कंपनी भारतीय डोमिसाइल की ओर एक कदम और बढ़ गई है, जो संभावित IPO से पहले अहम माना जा रहा है।

बेंगलुरु स्थित डिजिटल पेमेंट कंपनी PhonePe ने अक्टूबर में SEBI के पास कॉन्फिडेंशियल DRHP फाइल किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी करीब $1.5 बिलियन यानी लगभग ₹12,000 करोड़ जुटाने की योजना में है। इसमें फ्रेश इश्यू और मौजूदा शेयरधारकों की OFS दोनों शामिल होंगी।

Bloomberg की रिपोर्ट के मुताबिक, क्विक कॉमर्स कंपनी Zepto मुंबई में करीब $500 मिलियन के IPO के लिए जल्द ही दस्तावेज दाखिल कर सकती है। इस इश्यू में फ्रेश इक्विटी और सेकेंडरी स्टेक सेल दोनों शामिल हो सकते हैं। आईपीओ से मिली रकम का इस्तेमाल विस्तार के लिए होगा।

PTI की रिपोर्ट के मुताबिक, हॉस्पिटैलिटी कंपनी OYO नवंबर में DRHP दाखिल करने की तैयारी में है। कंपनी का टारगेट वैल्यूएशन $7-8 बिलियन बताया जा रहा है। यह कंपनी लंबे समय से आईपीओ लाने की तैयारी में है। लेकिन, कुछ तकनीकी दिक्कतों के चलते अभी तक मामला उलझता रहा।

boAt की पैरेंट कंपनी Imagine Marketing Services को अक्टूबर 2025 में करीब ₹1,500 करोड़ के IPO के लिए रेगुलेटरी मंजूरी मिल चुकी है। ऐसे में उम्मीद है कि boAt का IPO भी साल 2026 के शुरुआती कुछ महीनों में दस्तक दे सकता है।

PTI के मुताबिक, SBI Mutual Fund ने IPO के लिए मर्चेंट बैंकर और दूसरे सर्विस प्रोवाइडर्स नियुक्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। SBI चेयरमैन सी एस सेट्टी ने बताया कि SBI, Amundi और SBI Funds Management Ltd के बोर्ड ने 12 महीने की टाइमलाइन को मंजूरी दे दी है।

 

Source link

Click to comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Most Popular

To Top