Markets

US Stock Market: ट्रंप की जीत से अमेरिकी शेयर बाजार में रिकॉर्ड उछाल, टेस्ला ने लगाई 13% की छलांग

Last Updated on नवम्बर 6, 2024 22:54, अपराह्न by Pawan

US Stock Markets: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की जीत के बाद बुधवार 6 नवंबर को अमेरिकी शेयर बाजार जोरदार तेजी के साथ खुले। डॉव जोंस इंडेक्स सुबह के कारोबार में 1,309 अंक या 3% बढ़कर नए उच्च स्तर पर पहुंच गया। यह नवंबर 2022 के बाद पहली बार है जब डॉव इंडेक्स में एक दिन में 1,000 से अधिक अंक की तेजी आई है। अगर डॉव अपनी इस बढ़त को कारोबार के अंत तक बनाए रखता है, तो यह अंकों के लिहाज से इंडेक्स की 5वीं सबसे उछाल होगी।

S&P 5000 भी 2.1% की उछाल के साथ अपने ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया। नैस्डैक कंपोजिट इंडेक्स भी 2.4% चढ़कर अपने रिकॉर्ड पर पहुंच गया। बाजार में इस बात का उत्साह सबसे ज्यादा था कि चुनाव का फैसला उम्मीद से जल्दी आ गया।

चुनाव को लेकर बनी अनिश्चितता और यह संभावना कि ट्रंप और उनके समर्थक चुनाव परिणाम को अदालत में चुनौती दे सकते हैं, ने हाल के महीनों में अमेरिकी अर्थव्यवस्था और शेयर बाजार पर दबाव बनाए रखा था। अब नतीजे साफ होने से कंपनियों के लिए अपने बिजनेस और हायरिंग योजनाओं पर आगे बढ़ने का रास्ता मिलेगा, जिससे बाजार में स्थिरता आएगी।

एजेंटस्मिथ के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर माइकल ब्लॉक ने कहा, “अब यह साफ है कि हम 6 जनवरी जैसी कोई और घटना नहीं देखेंगे। बाजार इस पर राहत की सांस ले रहा है और इसीलिए यह तेजी देखने को मिल रही है।”

राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप का खुलकर साथ देने वाले एलॉन मस्क को भी शेयर बाजार में तेजी का लाभ मिला। उनकी कंपनी टेस्ला के शेयर में 13% की उछाल देखी गई। बैकिंग शेयरों में भी अच्छी तेजी दिखी। जेपी मॉर्गन चेस के शेयरों में 10% और वेल्स फार्गो में 13% का उछाल आया। स्मॉल कैप शेयरों के बेंचमार्क इंडेक्स ‘रसेल 2000’ में 4.7% की उछाल आई।

डिस्क्लेमरः stock market news पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। stock market news यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Most Popular

To Top