Last Updated on अक्टूबर 10, 2024 1:56, पूर्वाह्न by Pawan
Vedanta Dividend: अनिल अग्रवाल की माइनिंग कंपनी वेदांता लिमिटेड ने आज 9 अक्टूबर को लगातार दूसरे दिन अपनी बोर्ड मीटिंग रद्द कर दी। इस मीटिंग में वित्तीय वर्ष 2025 के लिए चौथे अंतरिम डिविडेंड पर फैसला लिया जाना है। वेदांता ने बोर्ड मीटिंग को रद्द करने के पीछे “अप्रत्याशित परिस्थितियों” को कारण बताया है। बता दें कि वेदांता के बोर्ड की बैठक पहले मंगलवार को होनी थी, जिसमें डिविडेंड के प्रस्ताव पर विचार किया जाना था, जिसे बाद में बुधवार तक के लिए टाल दिया गया। कंपनी के शेयर आज 9 अक्टूबर को 0.20 फीसदी की गिरावट के साथ 496.30 रुपये के भाव पर बंद हुए हैं।
अनिल अग्रवाल ने सोशल मीडिया पर मां के निधन की दी जानकारी
वेदांता ग्रुप के चेयरपर्सन अनिल अग्रवाल ने हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म “X” पर अपनी मां के निधन के बारे में पोस्ट किया था। कंपनी ने डिविडेंड प्रस्ताव पर विचार करने के लिए बोर्ड की बैठक की कोई नई तारीख साझा नहीं की है। वेदांता ने पहले ही मौजूदा वित्त वर्ष के लिए शेयरधारकों को तीन किस्तों में लाभांश के रूप में ₹35 प्रति शेयर का भुगतान किया है।
आज हरिद्वार में विधि सहित अस्थि विसर्जन के साथ ही माँ को आखिरी विदाई दी। आप हर जन्म में मुझे माँ के रूप में मिलें, ये ही प्रार्थना। आपके शोक संदेशों के लिए दिल से आभार। pic.twitter.com/hllvGtDUnO
— Anil Agarwal (@AnilAgarwal_Ved) October 8, 2024
Vedanta की डिविडेंड हिस्ट्री
इस महीने की शुरुआत में वेदांता ने मौजूदा वित्त वर्ष के लिए 20 रुपये प्रति शेयर के तीसरे डिविडेंड को मंजूरी दी थी, जिससे FY25 के लिए अब तक का कुल डिविडेंड भुगतान 13,474 करोड़ रुपये हो गया। इसके अलावा, 26 जुलाई को बोर्ड ने 4 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के दूसरे अंतरिम डिविडेंड को मंजूरी दी थी, जो कुल 1564 करोड़ रुपये का था।
वहीं, मई में 11 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के पहले अंतरिम डिविडेंड को मंजूरी मिली थी, जो कुल 4089 करोड़ रुपये था। इससे 2024-25 के लिए अब तक का कुल लाभांश 13,474 करोड़ रुपये हो गया है। अब कंपनी FY25 में चौथी बार डिविडेंड का ऐलान करने जा रही है। इसी तरह, 2023-24 के दौरान वेदांता ने शेयरधारकों के लिए 29.5 रुपये प्रति शेयर का कुल अंतरिम डिविडेंड घोषित किया था, जो कुल 10,966 करोड़ रुपये का था।
(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। stock market news की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)