Markets

Viceroy Hotels के शेयरहोल्डर्स ने SLN Terminus Hotels की खरीद को दी मंजूरी, ₹206 करोड़ की रहेगी डील

Viceroy Hotels के शेयरहोल्डर्स ने SLN Terminus Hotels की खरीद को दी मंजूरी, ₹206 करोड़ की रहेगी डील

Last Updated on दिसम्बर 28, 2025 16:45, अपराह्न by Khushi Verma

हॉस्पिटैलिटी सेक्टर की कंपनी वायसराय होटल्स लिमिटेड के शेयरहोल्डर्स ने SLN टर्मिनस होटल्स एंड रिजॉर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड की खरीद को मंजूरी दे दी है। यह मंजूरी 27 दिसंबर को एक असाधारण आम बैठक में दी गई। वायसराय होटल्स ने शेयर बाजारों को बताया है कि यह डील अगले एक साल में पूरी होगी और 206 करोड़ रुपये की रहेगी। यह एक रिलेटेड पार्टी ट्रांजेक्शन है। इस डेवलपमेंट से सोमवार, 29 दिसंबर को वायसराय होटल्स के शेयर में तेजी दिख सकती है।

SLN टर्मिनस होटल्स एंड रिजॉर्ट्स मई 2014 में इनकॉरपोरेट हुई थी। कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर एस प्रभाकर रेड्डी, वायसराय होटल्स में डायरेक्टर हैं। यह कंपनी SLN टर्मिनस, गाचीबोवली, हैदराबाद में किराए की जगह पर मैरियट से जुड़ा एक होटल चलाती है। खरीद पूरी होने के बाद कंपनी वायसराय होटल्स के 100 प्रतिशत मालिकाना हक वाली सब्सिडियरी बन जाएगी।

SLN टर्मिनस होटल्स एंड रिजॉर्ट्स का टर्नओवर वित्त वर्ष 2025 में 43.45 करोड़ रुपये, वित्त वर्ष 2024 में 38.65 करोड़ रुपये और वित्त वर्ष 2023 में 33.86 करोड़ रुपये रहा। कंपनी का वित्त वर्ष 2025 में मुनाफा 5.98 करोड़ रुपये दर्ज किया गया। नेटवर्थ 8.64 करोड़ रुपये थी।

Viceroy Hotels का शेयर 2 साल में 4300 प्रतिशत चढ़ा

वायसराय होटल्स के शेयर की मौजूदा कीमत BSE पर 147.90 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 999 करोड़ रुपये है। शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपये है। यह शेयर एक मल्टीबैगर है। 2 साल में इसने 4300 प्रतिशत और 3 साल में 9500 प्रतिशत से ज्यादा रिटर्न दिया है। 6 महीनों में शेयर 54 प्रतिशत चढ़ चुका है। 3 महीनों में यह 24 प्रतिशत की तेजी देख चुका है। कंपनी में सितंबर 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 84.11 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। शेयर का BSE पर 52 सप्ताह का एडजस्टेड उच्च स्तर 156.80 रुपये और एडजस्टेड निचला स्तर 93.05 रुपये है।

कंपनी का जुलाई-सितंबर 2025 तिमाही में स्टैंडअलोन बेसिस पर रेवेन्यू 30.80 करोड़ रुपये रहा। शुद्ध मुनाफा 4.38 करोड़ रुपये दर्ज किया गया। वित्त वर्ष 2025 में स्टैंडअलोन रेवेन्यू 132.49 करोड़ रुपये और शुद्ध मुनाफा 76.41 करोड़ रुपये रहा

Source link

Click to comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Most Popular

To Top