Last Updated on दिसम्बर 10, 2025 17:01, अपराह्न by Pawan
विद्या वायर्स देश की उन अग्रणी कंपनियों में से एक है, जो वाइंडिंग और कंडक्टिविटी के लिए इस्तेमाल होने वाले हाई-प्रिसीजन उत्पाद बनाती है। इसके प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में प्रिसिजन-इंजीनियर्ड इनेमल वायर्स, इनेमल कॉपर रेक्टेंगुलर स्ट्रिप्स, पेपर-इंसुलेटेड कॉपर कंडक्टर्स, कॉपर बसबार और बेयर कॉपर कंडक्टर्स, स्पेशल वाइंडिंग वायर्स, PV रिबन और एल्युमीनियम पेपर-कवर्ड स्ट्रिप्स वगैरह शामिल हैं।