Markets

Vikran Engineering को मध्य प्रदेश में मिले 45.75 MW के सोलर प्रोजेक्ट, सोमवार को शेयर में आ सकती है तेजी

Vikran Engineering को मध्य प्रदेश में मिले 45.75 MW के सोलर प्रोजेक्ट, सोमवार को शेयर में आ सकती है तेजी

Last Updated on दिसम्बर 27, 2025 14:40, अपराह्न by Pawan

सिविल कंस्ट्रक्शन कंपनी विक्रान इंजीनियरिंग लिमिटेड के शेयर में सोमवार को तेजी देखने को मिल सकती है। कंपनी को मध्य प्रदेश में कुल 45.75 मेगावाट (AC) क्षमता वाले ग्रिड-कनेक्टेड सोलर पावर प्रोजेक्ट्स लगाने के लिए MP ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड से कॉन्ट्रैक्ट मिले हैं। ये कॉन्ट्रैक्ट सूर्य मित्र कृषि फीडर्स स्कीम के तहत सोलर फोटोवोल्टिक पावर प्लांट्स के इम्प्लीमेंटेशन से संबंधित हैं। इसमें PM-कुसुम कार्यक्रम के हिस्से के रूप में फीडर सोलराइजेशन शामिल है।

कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया है कि इन प्रोजेक्ट्स से बनने वाली बिजली मध्य प्रदेश पावर मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड (MPPMCL) को बेची जाएगी। ये प्रोजेक्ट मध्य प्रदेश के विदिशा जिले में विकसित किए जाएंगे। विक्रान इंजीनियरिंग पर रिन्यूएबल पावर जेनरेटर के तौर पर सोलर प्लांट्स के इम्प्लीमेंटेशन और ऑपरेशन की जिम्मेदारी होगी।

विक्रान इंजीनियरिंग का कहना है कि ये कॉन्ट्रैक्ट एक घरेलू कंपनी की ओर से दिए गए हैं और इनकी अवधि 25 साल है। प्रोजेक्ट्स के लिए टैरिफ ₹2.75-2.80 प्रति यूनिट के बीच हैं। ये प्रोजेक्ट कृषि बिजली सप्लाई के लिए फीडर-लेवल सोलराइजेशन को बढ़ावा देने और राज्य में पारंपरिक ऊर्जा स्रोतों पर निर्भरता कम करने के प्रयासों का हिस्सा हैं।

Vikran Engineering शेयर एक सप्ताह में 13 प्रतिशत चढ़ा

विक्रान इंजीनियरिंग का शेयर शुक्रवार, 26 दिसंबर को BSE पर 100.75 रुपये पर बंद हुआ। कंपनी का मार्केट कैप 2600 करोड़ रुपये के करीब है। शेयर की फेस वैल्यू 1 रुपये है। यह एक सप्ताह में 13 प्रतिशत चढ़ा है। कंपनी में सितंबर 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 56.17 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। कंपनी सितंबर 2025 में शेयर बाजारों में लिस्ट हुई थी। इसका 772 करोड़ रुपये का आईपीओ 24.87 गुना सब्सक्राइब हुआ था।

इससे पहले विक्रान इंजीनियरिंग को NTPC रिन्यूएबल एनर्जी से 459.2 करोड़ रुपये का कॉन्ट्रैक्ट मिला था। यह कॉन्ट्रैक्ट उत्तर प्रदेश के चित्रकूट-1 में बैलेंस-ऑफ-सिस्टम बेसिस पर 400 MW AC सोलर प्रोजेक्ट के EPC के लिए है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Most Popular

To Top