Markets

Vodafone Idea Share: 6 महीने में 70% चढ़ा स्टॉक, एक्सपर्ट भी बुलिश; जानिए अब क्या करें निवेशक

Vodafone Idea Share: 6 महीने में 70% चढ़ा स्टॉक, एक्सपर्ट भी बुलिश; जानिए अब क्या करें निवेशक

Last Updated on दिसम्बर 25, 2025 17:08, अपराह्न by Khushi Verma

Vodafone Idea Share: टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया के स्टॉक में हाल के महीनों में लगातार मजबूती देखने को मिल रही है। बीते छह महीनों में शेयर करीब 70 फीसदी चढ़ चुका है।

इस तेजी की वजह से मार्केट एक्सपर्ट्स के बीच भी स्टॉक को लेकर भरोसा बढ़ा है। चार्ट पर टेक्निकल ट्रेंड्स साफ तौर पर बुलिश नजर आ रहे हैं, जिससे यह सवाल उठने लगा है कि क्या अब शेयर के लिए दबाव का दौर खत्म हो चुका है और क्या आगे इसमें रफ्तार देखने को मिलेगी।

एक्सपर्ट की राय: अब कहां जा सकता है शेयर

 

सेबी-रजिस्टर्ड मार्केट एक्सपर्ट Manas Jaiswal के मुताबिक, स्टॉक में मजबूती जरूर दिख रही है, लेकिन यह मान लेना कि अब शेयर सीधे आसमान छू लेगा, सही नहीं होगा। हालांकि, यह भी उतना ही सच है कि लंबे समय के बाद स्टॉक ने बेहतर प्रदर्शन दिखाया है।

उन्होंने कहा कि खास बात यह है कि शेयर अपने 200 हफ्ते के मूविंग एवरेज के ऊपर निकल चुका है। इसी वजह से स्टॉक को लेकर बाजार में भरोसा बनता नजर आ रहा है।

वोडा आइडिया के निवेशक अब क्या करें?

मानस जायसवाल का कहना है कि जो निवेशक इस स्टॉक में नुकसान में फंसे हैं या जो फिलहाल मुनाफे में हैं, वे इसमें एक मौका लेकर बने रह सकते हैं।

उनकी सलाह है कि 10 रुपये के नीचे का स्टॉप लॉस रखें और पोजिशन होल्ड करें। उनके मुताबिक, स्टॉक के लिए अगला टार्गेट 16 से 17 रुपये के आसपास हो सकता है।

वोडा आइडिया में रिस्क-रिवॉर्ड का गणित

फिलहाल वोडाफोन आइडिया का शेयर करीब 12 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहा है। इस रणनीति के हिसाब से मौजूदा स्तर से स्टॉप लॉस तक अधिकतम नुकसान करीब 17 फीसदी का बैठता है।

वहीं, अगर टारगेट हासिल होता है तो मुनाफे की संभावना करीब 33 फीसदी या उससे ज्यादा की बनती है।

टेक्निकल ट्रेंड्स क्यों दिख रहे हैं बुलिश

वोडाफोन आइडिया के स्टॉक में टेक्निकल संकेत काफी मजबूत नजर आ रहे हैं। शेयर 200 डे से लेकर 5 डे सिंपल मूविंग एवरेज तक सभी अहम एवरेज के ऊपर ट्रेड कर रहा है।

मूविंग एवरेज क्रॉसओवर के संकेत भी पूरी तरह बुलिश हैं। शॉर्ट टर्म में 5 और 20 DMA, मिड टर्म में 20 और 50 DMA, और लॉन्ग टर्म में 50 और 200 DMA- तीनों ही क्रॉसओवर पॉजिटिव ट्रेंड की ओर इशारा कर रहे हैं।

वोडाफोन आइडिया के शेयरों का हाल

वोडाफोन आइडिया का शेयर क्रिसमस की छुट्टी से पहले बुधवार को 0.17% की मामूली बढ़त के साथ 12.03 रुपये पर बंद हुआ। बीते एक साल में वोडाफोन आइडिया का शेयर करीब 61 फीसदी चढ़ चुका है। साल 2025 में अब तक इसमें 51 फीसदी से ज्यादा की तेजी आई है।

पिछले तीन महीनों में स्टॉक करीब 40 फीसदी बढ़ा है। एक महीने में इसमें 20 फीसदी का उछाल देखने को मिला है। बीते एक हफ्ते में ही शेयर करीब 8 फीसदी चढ़ चुका है।

52वीक का हाई और निवेशकों की स्थिति

वोडाफोन आइडिया के शेयर ने 24 दिसंबर को 12.21 रुपये का साल का उच्चतम स्तर दर्ज किया था। इसका मतलब यह है कि साल 2025 में किसी भी स्तर पर जिन निवेशकों ने इस शेयर में खरीदारी की है, वे फिलहाल मुनाफे में हैं। यही वजह है कि स्टॉक एक बार फिर बाजार की नजर में आ गया है

Source link

Click to comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Most Popular

To Top