Last Updated on अक्टूबर 29, 2024 23:52, अपराह्न by Pawan
Voltas Q2 Results: एयर कंडीशनर (AC) बनाने वाली कंपनी वोल्टास ने आज 29 अक्टूबर को FY25 की दूसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। जुलाई-सितंबर तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर दोगुना से अधिक बढ़ गया है। कंपनी ने इस अवधि में 132.83 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है। मुनाफे में इस उछाल की वजह रूम एसी बिजनेस से 56% की वॉल्यूम ग्रोथ है। कंपनी के शेयरों में आज 0.47 फीसदी की तेजी देखी गई और यह स्टॉक BSE पर 1770.50 रुपये के भाव पर बंद हुआ है।