Markets

VST Industries का शेयर 11% लुढ़का, Q2 में मुनाफा 37% घटने से भारी बिकवाली

Last Updated on अक्टूबर 25, 2024 15:11, अपराह्न by Pawan

VST Industries Stock Price: सिगरेट और तंबाकू प्रोडक्ट्स बनाने वाली VST इंडस्ट्रीज के शेयर में 25 अक्टूबर को इंट्राडे में 11 प्रतिशत तक की तगड़ी गिरावट दिखाई दी। जुलाई-सितंबर 2024 तिमाही में मुनाफा घटने का असर शेयर में बिकवाली के रूप में दिखाई दिया। तिमाही के दौरान VST Industries का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 37 प्रतिशत से ज्यादा घटकर 47.56 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले करीब 76 करोड़ रुपये था। ऑपरेशंस से रेवेन्यू सालाना आधार पर बढ़कर 461 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले 452.25 करोड़ रुपये था।

VST Industries का शेयर 25 अक्टूबर को सुबह बीएसई पर बढ़त के साथ 339.95 रुपये पर खुला। लेकिन फिर यह पिछले बंद भाव से 11 प्रतिशत लुढ़का और 305.05 रुपये के लो तक गया। कंपनी का मार्केट कैप 5200 करोड़ रुपये पर है। पिछले एक सप्ताह में शेयर 16 प्रतिशत नीचे आया है।

राधाकिशन दमानी भी हैं शेयरहोल्डर

VST इंडस्ट्रीज का शेयर दिग्गज निवेशक राधाकिशन दमानी के पोर्टफोलियो में भी शामिल है। दमानी, सुपरमार्केट चेन डीमार्ट की पेरेंट कंपनी एवेन्यू सुपरमार्ट्स के फाउंडर हैं। दमानी ने 19 सितंबर को बल्क डील में VST इंडस्ट्रीज के 100,000 शेयरों की बिक्री की। सितंबर 2024 के आखिर तक VST इंडस्ट्रीज में प्रमोटर्स के पास 32.16 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। 30 जून 2024 तक दमानी के पास VST इंडस्ट्रीज में 3.47 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।

FY25 की पहली छमाही के लिए कैसे रहे नतीजे

अप्रैल-सितंबर 2024 छमाही में VST Industries का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 36 प्रतिशत से ज्यादा घटकर 101.14 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले 159.65 करोड़ रुपये था। ऑपरेशंस से रेवेन्यू सालाना आधार पर बढ़कर 884.90 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले 893.10 करोड़ रुपये था। इस दौरान खर्चे बढ़कर 765 करोड़ रुपये पर पहुंच गए, जो सितंबर 2023 छमाही में 726 करोड़ रुपये पर थे।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Most Popular

To Top