वेकफिट का प्रस्ताव है कि IPO में नए शेयरों को जारी कर हासिल होने वाले पैसों में से 31 करोड़ रुपये का इस्तेमाल 117 नए COCO रेगुलर स्टोर बनाने में किया जाएगा। 15.4 करोड़ रुपये का इस्तेमाल नए इक्विपमेंट और मशीनरी खरीदने में किया जाएगा। 161.4 करोड़ रुपये मौजूदा स्टोर के लीज, सब-लीज रेंट और लाइसेंस फीस के पेमेंट के लिए खर्च होंगे। इसके अलावा 108.4 करोड़ रुपये मार्केटिंग और एडवरटाइजमेंट पर खर्च होंगे। बाकी पैसे आम कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए रहेंगे। इससे पहले नवंबर में वेकफिट ने प्री-IPO फंडिंग राउंड के तहत DSP इंडिया फंड और 360 ONE इक्विटी अपॉर्चुनिटीज फंड से 56 करोड़ रुपये जुटाए