Markets

Wockhardt की यह दवा निकली कारगर, 10% उछलकर शेयर पहुंचे 9 साल के रिकॉर्ड हाई पर

Wockhardt की यह दवा निकली कारगर, 10% उछलकर शेयर पहुंचे 9 साल के रिकॉर्ड हाई पर

Last Updated on दिसम्बर 16, 2024 12:43, अपराह्न by Pawan

Pharma Stocks: दिग्गज फार्मा कंपनी Wockhardt ने कैंसर से पीड़ित एक मरीज पर अपनी दवा Zaynich के सफल प्रयोग का ऐलान किया तो शेयर रॉकेट बन गए। शेयर इतनी तेज ऊपर भागे कि 10 फीसदी उछलकर यह अपर सर्किट पर पहुंच गया और इसने करीब 9 साल का रिकॉर्ड हाई बना दिया। इस तेजी का कुछ निवेशकों ने फायदा भी उठाया लेकिन अब भी यह काफी मजबूत स्थिति में है। फिलहाल बीएसई पर यह 8.32 फीसदी की बढ़त के साथ 1513 रुपये के भाव (Wockhardt Share Price) पर है। इंट्रा-डे में यह 10 फीसदी के उछाल के साथ 1536.40 रुपये के भाव पर था।

Wockhardt ने हासिल किया नया मुकाम

कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में खुलासा किया कि इसकी दवा Zaynich (Zidebactam/Cefepime, WCK 5222) ने अमेरिका में कैंसर के एक मरीज को सफलतापूर्वक लिवर ट्रांसप्लांट कराने और कीमोथेरेपी फिर से शुरू करने में मदद की। ऐसा इसलिए हो पाया क्योंकि इस दवा ने मरीज के शरीर में दवा के खिलाफ तगड़ा काम करने वाले Gram-negative पैथोजन्स को खत्म कर दिया। जेनिख (Zaynich) की बात करें तो यह नई एंटीबॉयोटिक दवा है और अभी यह स्टडी के तीसरे चरण की समाप्ति की तरफ बढ़ रहा है और इसके बाद दुनिया भर में इसके रजिस्ट्रेशन और मार्केटिंग का रास्ता तैयार होगा।

 

Wockhardt दुनिया की इकलौती कंपनी है जिसे अमेरिकी दवा नियामक एफडीए ने QIDP (क्वालिफाईड इंफेक्शस डिजीज प्रोडक्ट) स्टेटस दिया हुआ है। यह स्टेटस इसके छह एंटी-बैक्टिरियल डिस्कवरी प्रोग्राम के लिए मिला है जिसमें से तीन ग्राम निगेटिव और तीन ग्राम पॉजिटव से जुड़ा है और लाइलाज सुपरबग्स के खिलाफ प्रभावी हैं।

एक साल में कैसी रही शेयरों की चाल?

Wockhardt के शेयरों ने निवेशकों की शानदार कमाई कराई है। पिछले साल 20 दिसंबर 2023 को यह 376.50 रुपये पर था जो इसके शेयरों के लिए एक साल का निचला स्तर है। इस निचले स्तर से एक साल में यह 308 फीसदी से अधिक उछलकर आज 16 दिसंबर 2024 को 1536.40 रुपये के भाव पर पहुंच गया जो इसके शेयरों के लिए नौ साल का रिकॉर्ड हाई है। इस प्रकार इसके शेयरों ने एक साल में निवेशकों का पैसा 4 गुना से अधिक बढ़ाया है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Most Popular

To Top