Last Updated on दिसम्बर 25, 2025 20:00, अपराह्न by Pawan
गुजरात की लॉजिस्टिक्स और ट्रांसपोर्टेशन सर्विसेज कंपनी यातायात कॉरपोरेशन इंडिया लिमिटेड अपना IPO ला रही है। इसके लिए कंपनी ने कैपिटल मार्केट रेगुलेटर SEBI के पास ड्राफ्ट पेपर जमा कर दिए हैं। IPO में कुल 1.33 करोड़ इक्विटी शेयर रहेंगे। ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस के मुताबिक, 77 लाख नए शेयर जारी होंगे, साथ ही प्रमोटर की ओर से 56 लाख इक्विटी शेयरों का ऑफर फॉर सेल (OFS) रहेगा।
यातायात कॉरपोरेशन इंडिया का कारोबार मुख्य रूप से ट्रक मालढुलाई पर केंद्रित है। यह 12 राज्यों में फैली 34 शाखाओं और एक गोदाम की मदद से ऑपरेट करती है। यातायात कॉरपोरेशन इंडिया के क्लाइंट्स एग्रीकल्चर और एग्री-इनपुट्स, बिल्डिंग मैटीरियल्स और कंस्ट्रक्शन, केमिकल्स और संबंधित इंडस्ट्रीज, एनर्जी और पावर, इंजीनियरिंग और इंडस्ट्रियल मैन्युफैक्चरिंग, IT और टेक्नोलॉजी सॉल्यूशंस, मेटल्स और माइनिंग, टेक्सटाइल्स और अपैरल, और अन्य इंडस्ट्रियल और कंज्यूमर सेगमेंट्स में फैले हुए हैं।
यातायात के प्लेटफॉर्म की मुख्य खासियतों में से एक इसकी क्रॉस-बॉर्डर एक्सपोर्ट क्षमता है, खासकर भारत और बांग्लादेश के बीच। इसके सर्विस पोर्टफोलियो में पार्ट ट्रक कार्गो सर्विस, एक्सप्रेस फ्रेट, ओवर डाइमेंशनल कार्गो फ्रेट और मल्टीमॉडल फ्रेट सर्विस शामिल हैं। इसके अलावा यह 100 प्रतिशत मालिकाना हक वाली सब्सिडियरी के जरिए कस्टम हाउस एजेंट और फ्रेट फॉरवर्डिंग सर्विसेज भी देती है।
IPO के पैसों का कैसे होगा इस्तेमाल
IPO में नए शेयरों को जारी कर हासिल होने वाले पैसों का इस्तेमाल वर्किंग कैपिटल जरूरतों को पूरा करने और सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा। इस पब्लिक इश्यू के लिए यूनिस्टोन कैपिटल एकमात्र बुक-रनिंग लीड मैनेजर है। यातायात कॉरपोरेशन इंडिया प्री-IPO प्लेसमेंट में 100 करोड़ रुपये तक जुटा सकती है। अगर ऐसा हुआ तो -IPO में कंपनी के इश्यू का साइज घट जाएगा।
फाइनेंशियल मोर्चे पर, यातायात कॉरपोरेशन इंडिया ने वित्त वर्ष 2025 में ऑपरेशंस से 448.13 करोड़ रुपये का रेवेन्यू दर्ज किया। यह वित्त वर्ष 2024 में 348.34 करोड़ रुपये था। शुद्ध मुनाफा वित्त वर्ष 2025 में 30 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले 15 करोड़ रुपये था।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। हमारी तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।