Last Updated on अक्टूबर 11, 2025 15:03, अपराह्न by Pawan
प्राइवेट सेक्टर के यस बैंक का शेयर एक सप्ताह में करीब 10 प्रतिशत उछल चुका है। अकेले 10 अक्टूबर को ही शेयर 7 प्रतिशत चढ़कर BSE पर 24.01 रुपये पर बंद हुआ। दिन में कीमत 8 प्रतिशत तक बढ़कर 52 वीक का फ्रेश हाई 24.30 रुपये तक गई। पिछले 9 ट्रेडिंग सेशंस में से 8 में यस बैंक के शेयर में तेजी देखी गई है। आखिर शेयर में बढ़त की वजह क्या है। हाल ही में CNBC-TV18 के साथ एक बातचीत में यस बैंक के एमडी और सीईओ प्रशांत कुमार ने कहा कि बैंक वित्त वर्ष 2027 से पहले 1% का रिटर्न ऑन एसेट्स लक्ष्य हासिल कर सकता है। साथ ही इस साल के लिए क्रेडिट ग्रोथ टारगेट 10% से 12% के बीच रहेगा।
उनका कहना है कि जुलाई-सितंबर 2025 तिमाही नेट इंट्रेस्ट मार्जिन के लिहाज से चुनौतीपूर्ण साबित हो सकती है। इसकी वजह ब्याज दरों में पहले हुई कटौती का असर होगा। लेकिन अक्टूबर-दिसंबर 2025 तिमाही से नेट इंट्रेस्ट मार्जिन में सुधार होने की उम्मीद है। कुमार के मुताबिक, यस बैंक क्रेडिट क्वालिटी पर काम कर रहा है। बैंक चाहता है कि ग्रोथ के चलते प्रॉफिटेबिलिटी के साथ कोई समझौता न हो।
SMBC के साथ पार्टनरशिप से फायदा उठाने का वक्त
SMBC के निवेश के बाद यस बैंक अब अपने विकास और संचालन ढांचे को मजबूत करने की योजना बना रहा है। एमडी और सीईओ का कहना है कि यह वह वक्त है, जब यस बैंक को देखना होगा कि वह SMBC के साथ कैसे मिलकर काम कर सकता है और इस पार्टनरशिप का फायदा उठा सकता है। उन्होंने आगे कहा कि यस बैंक अपनी तय रणनीति पर आगे बढ़ता रहेगा और शेयरहोल्डर्स से किए गए वादे के अनुसार रिजल्ट देगा।
इस साल सितंबर में जापान की सुमितोमो मित्सुई बैंकिंग कॉरपोरेशन (SMBC) ने यस बैंक में हिस्सेदारी खरीदी थी। डील के तहत SMBC ने सबसे अधिक 13.18 प्रतिशत हिस्सेदारी SBI से खरीदी। बाकी 7% हिस्सेदारी को एक्सिस बैंक, बंधन बैंक, फेडरल बैंक, HDFC बैंक, ICICI बैंक, IDFC फर्स्ट बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक जैसे दूसरे बैंकों से खरीदा गया। यह किसी भारतीय प्राइवेट बैंक में अब तक का सबसे बड़ा विदेशी निवेश माना जा रहा है।
हाल ही में रेटिंग हुई है अपग्रेड
यस बैंक की क्रेडिट रेटिंग को हाल ही में 4 प्रमुख क्रेडिट रेटिंग एजेंसियों- क्रिसिल, ICRA, इंडिया रेटिंग्स और केयर ने AA- तक अपग्रेड किया है। मूडीज़ रेटिंग्स ने यस बैंक लिमिटेड की लॉन्ग टर्म फॉरेन करेंसी और लोकल करेंसी बैंक डिपॉजिट रेटिंग को Ba3 से बढ़ाकर Ba2 कर दिया है। साथ ही इसके बेसलाइन क्रेडिट असेसमेंट (BCA) और एडजस्टेड BCA को b1 से ba3 कर दिया है।
यस बैंक जुलाई-सितंबर 2025 तिमाही के वित्तीय नतीजे 18 अक्टूबर को जारी करने वाला है। हाल ही में जारी किए गए बिजनेस अपडेट के मुताबिक, सितंबर 2025 तिमाही में बैंक के लोन और एडवांसेज ₹2,50,468 करोड़ रहे, जो सालाना आधार पर 6.5% की वृद्धि है। जमा ₹2,96,831 करोड़ रही, जो सालाना आधार पर 7.1% की बढ़ोतरी है।
Yes Bank शेयर 6 महीनों में 40 प्रतिशत चढ़ा
यस बैंक का मार्केट कैप 75300 करोड़ रुपये है। 6 महीनों में शेयर 40 प्रतिशत मजबूत हो चुका है। शेयर के लिए किसी भी ब्रोकरेज से ‘बाय’ रेटिंग नहीं है। कवरेज करने वाले 11 एनालिस्ट्स में से 9 ने ‘सेल’ रेटिंग दी है। 2 ने ‘होल्ड’ कॉल दी है। मार्केट एक्सपर्ट प्रकाश गाबा का कहना है कि Yes Bank का स्टॉक इस समय अहम स्तरों के आसपास ट्रेड कर रहा है। इसका पहला टारगेट 29 रुपये है। अगर यह स्तर पार हो जाता है, तो स्टॉक तेजी पकड़ सकता है और अगले बड़े टारगेट 40 रुपये तक पहुंच सकता है।
Disclaimer: दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।