Uncategorized

Yes Bank News: यस बैंक से जुड़ेंगे एक्सिस बैंक के पूर्व एग्जेक्यूटिव, इस दिन से शुरू करेंगे काम

Last Updated on अगस्त 16, 2024 14:28, अपराह्न by Pawan

Yes Bank News: यस बैंक के रिटेल एसेट्स और कलेक्शंस की कमान अब एक्सिस बैंक के पूर्व एग्जेक्यूटिव सुमित बाली संभालेंगे। सीएनबीसी-टीवी18 को सूत्रों के हवाले से जो जानकारी मिली है, उसके मुताबिक सुमित बाली यस बैंक से रिटेल एसेट्स एंड कलेक्शंस के कंट्री हेड के तौर पर जुड़ेंगे। एक्सिस बैंक में वह रिटेल लेंडिंग ग्रुप के 16 जून 2024 तक एग्जेक्यूटिव थे। वह IIFL फाइनेंस के सीईओ भी रह चुके हैं। अब यस बैंक में अपनी पारी में वह बैंक के एग्जेक्यूटिव डायरेक्टर राजन पेंटल को रिपोर्ट करेंगे। उनका कार्यकाल 26 अगस्त से प्रभावी होगा।

Yes Bank के शेयरों पर पॉजिटिव असर

एक्सिस बैंक के पूर्व एग्जेक्यूटिव सुमित बाली अब यस बैंक से जुड़ने वाले हैं। इस खुलासे का शेयरों पर पॉजिटिव असर दिख रहा है। यस बैंक के शेयरों ने कारोबार आगे बढ़ने पर अपनी तेजी गंवा दिया था लेकिन फिर नए खुलासे ने इसे राहत दी और यह फिर उछल गया। फिलहाल BSE पर यह 0.58 फीसदी की बढ़त के सात 24.15 रुपये के भाव पर है। इंट्रा-डे में यह 2433 रुपये के भाव तक पहुंच गया था। एक साल में शेयरों के चाल की बात करें तो पिछले साल 23 अक्टूबर 2023 को यह एक साल के निचले स्तर 14.10 रुपये पर था और 9 फरवरी 2024 को यह एक साल के हाई 32.81 रुपये पर था।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Most Popular

To Top