Markets

ZF Commercial: ब्लॉक डील्स पर फिसले शेयर, 15% टूटकर आया एक साल के निचले स्तर पर

Last Updated on नवम्बर 27, 2024 11:41, पूर्वाह्न by Pawan

ZF Commercial Block Deal: जेएफ कॉमर्शियल के शेयरों में आज बिकवाली का इतना तगड़ा दबाव है कि यह 15 फीसदी से अधिक टूटकर एक साल के निचले स्तर पर आ गया। निचले स्तर पर खरीदारी तो हो रही है लेकिन यह शेयरों को अधिक संभाल नहीं पाया। जर्मन ऑटोमोटिव सिस्टम्स मैनुफैक्चरर जेएफ कॉमर्शियल वीईकल कंट्रोल सिस्टम्स इंडिया के शेयरों में ब्लॉक डील्स के चलते बिकवाली का दबाव आया है है जिसके तहत 5.7 फीसदी हिस्सेदारी का लेन-देन हुआ है। फिलहाल BSE पर यह 12.54 फीसदी की गिरावट के साथ 12598.95 रुपये के भाव पर है। इंट्रा-डे में यह 15.34 फीसदी फिसलकर एक साल के निचले स्तर 12195.30 रुपये पर आ गया था।

किसने बेचे ZF Commercial के शेयर?

जेएफ कॉमर्शियल के करीब ₹1,387 करोड़ के 11 लाख शेयर यानी 5.7% इक्विटी का बुधवार 27 नवंबर को ब्लॉक डील्स के तहत ₹12,679 प्रति शेयर के औसत भाव पर लेन-देन हुआ। सीएनबीसी-टीवी18 ने सूत्रों के हवाले से 9.8 करोड़ डॉलर के ब्लॉक डील्स की जानकारी दी थी। सूत्रों के मुताबिक कंपनी के प्रमोटर WABCO Asia इसके शेयरों की ₹12,400 के फ्लोर प्राइस पर 3.5 फीसदी इक्विटी बेचने वाली थी जो मंगलवार के क्लोजिंग प्राइस से ₹14,468.95 से 14 फीसदी डिस्काउंट पर है। सितंबर तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के हिसाब से वाबको एशिया की कंपनी में 67.49 फीसदी हिस्सेदारी थी। इस साल जून में इसने ₹1,423.1 करोड़ की 5 फीसदी हिस्सेदारी ₹14,980 के फ्लोर प्राइस पर बेच दी थी।

एक साल में कैसी रही शेयरों की चाल?

3 जून 2024 को जेएफ कॉमर्शियल के शेयर 18100.05 रुपये पर थे जो इसके लिए रिकॉर्ड हाई लेवल था। इस लेवल से करीब 6 महीने में यह 32 फीसदी से अधिक टूटकर आज 27 नवंबर 2024 को यह 12195.30 रुपये पर आ गया जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड निचला स्तर है। इस साल अब तक यह 21 फीसदी से अधिक कमजोर हुआ है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Most Popular

To Top