Last Updated on सितम्बर 12, 2024 12:42, अपराह्न by Pawan
Zomato Share Price: जोमैटो के शेयरों में आज 12 सितंबर को 4.5 फीसदी से अधिक की तेजी देखने को मिली। कंपनी के शेयर अब अपने रिकॉर्ड हाई से बस कुछ ही कदम दूर है। यह तेजी विदेशी ब्रोकरेज फर्म यूबीएस (UBS) की एक रिपोर्ट के बाद आई है। UBS ने जोमैटो के लिए एक बार फिर से अपनी ‘buy’ रेटिंग दोहराई है और स्टॉक को 320 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। UBS ने नोट किया कि अगस्त महीने में इंडस्ट्री के वॉल्यूम में मासिक आधार पर लगभग 2.5% की बढ़ोतरी हुई।
ब्रोकरेज ने कहा कि जोमैटो और स्विगी (Swiggy) के बीच तगड़ा कॉम्पिटीशन दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर 2024) में भी जारी है। UBS का अनुमान है कि जोमैटो का ग्रॉस मर्चेंडाइज वैल्यू (GMV) दूसरी तिमाही में तिमाही आधार पर करीब 7% बढ़ेगा।
जोमैटो के शेयरों में 4 सितंबर से ही तेजी आ रही, जब ब्रोकरेज फर्म जेपी मॉर्गन (JP Morgan) ने इसका टारगेट प्राइस 208 रुपये से बढ़ाकर 340 रुपये कर दिया। तबसे अबतक कंपनी के शेयरों में करीब 16 फीसदी की तेजी आ चुकी है। JP मॉर्गन ने वित्त वर्ष 2025 से 2027 के लिए अपने अनुमान को 15 से 41 फीसदी तक बढ़ाया है और कहा कि जोमैटो ने तेजी से रिटेल कंज्यूमर बदलाव की अगुआई की है और इसका फोकस ग्राहकों की सुविधा और क्विक कॉमर्स पर है।
CLSA ने भी हाल ही में जोमैटो का टारगेट प्राइस 350 रुपये से बढ़ाकर 353 रुपये कर दिया है। ब्लिंकिट (Blinkit) की बाजार हिस्सेदारी और जोमैटो की तेजी से बढ़ती ग्रोथ को देखते हुए CLSA ने इसे अपने टॉप पिक्स में शामिल किया है।
टेक्निकल आधार पर देखें तो, जोमैटो एक मजबूत अपट्रेंड में है और यह फ्लैग फॉर्मेशन से बाहर निकल रहा है। एनालिस्ट्स का कहना है कि इस तेजी के साथ ही इसने 280 के रेजिस्टेंस लेवल को पहले ही पार कर लिया गया है, और अब स्टॉक 300 रुपये तक जा सकता है।
सुबह 11.45 बजे, जोमैटो के शेयर एनएसई पर 4.20 फीसदी की तेजी के साथ 283.15 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे। इस साल की शुरुआत से अबतक कंपनी के शेयरों में करीब 127 फीसदी की तेजी आ चुकी है। वहीं पिछले एक साल में इसने अपने निवेशकों को करीब 186 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। इसके मुकाबले निफ्टी इंडेक्स पिछले एक साल में महज 26 फीसदी चढ़ा है
डिस्क्लेमरः stock market news पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। stock market news यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।