Uncategorized

Zomato Rejig: जोमैटो के फूड डिलीवरी CEO छोड़ेंगे पद, कौन संभालेगा जिम्मेदारी?

Zomato Rejig: जोमैटो के फूड डिलीवरी CEO छोड़ेंगे पद, कौन संभालेगा जिम्मेदारी?

Last Updated on अप्रैल 24, 2025 5:16, पूर्वाह्न by Pawan

Zomato Rejig:  जोमैटो के फूड डिलीवरी बिजनेस के CEO राकेश रंजन अपने पद छोड़ने वाले हैं। इस मामले की जानकारी रखने वाले सूत्रों ने Moneycontrol को बताया कि कंपनी के फाउंडर और ग्रुप CEO दीपिंदर गोयल अगले कुछ महीनों तक फूड डिलीवरी ऑपरेशंस की जिम्मेदारी खुद संभालेंगे।

हालांकि राकेश रंजन कंपनी छोड़ नहीं रहे हैं। एक सूत्र ने बताया कि यह जोमैटो में हर कुछ साल में होने वाले नेतृत्व पुनर्गठन (लीडरशिप रीजिग) का हिस्सा है। इस बारे में Moneycontrol के सवालों का कोई जोमैटो की तरफ से तत्काल जवाब नहीं मिला।

राकेश रंजन को जून 2023 में फूड डिलीवरी बिजनेस  का CEO बनाया गया था और वे पिछले आठ साल से जोमैटो के साथ जुड़े हैं। जब उन्होंने पद संभाला था, तब जोमैटो पहले से मार्केट लीडर था। उनके नेतृत्व में कंपनी ने अपनी बढ़त को और मजबूत किया।

 

फूड डिलीवरी सेक्टर में मंदी और प्रतिस्पर्धा

जोमैटो और उसके प्रतिद्वंद्वी स्विगी के बीच बाजार हिस्सेदारी में समय-समय पर उतार-चढ़ाव होता रहा है। अब तक कोई स्पष्ट विजेता नहीं उभरा है।

नेतृत्व में यह बदलाव ऐसे समय में हुआ है जब फूड डिलीवरी इंडस्ट्री व्यापक रूप से मांग में गिरावट का सामना कर रही है। खुद राकेश रंजन ने 20 जनवरी को शेयरहोल्डर लेटर में कहा था, “फिलहाल हम मांग में व्यापक स्तर पर मंदी से गुजर रहे हैं, जो नवंबर के दूसरे हिस्से से शुरू हुई थी।” जोमैटो ही नहीं, स्विगी भी इसी तरह की मंदी का सामना कर रहा है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Most Popular

To Top